Advertisement

UK Election Result: बकिंघम पैलेस पहुंचे ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली: ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की मिली ऐतिहासिक हार के बाद भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा सौंपा है. किंग ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली […]

Advertisement
UK Election Result: बकिंघम पैलेस पहुंचे ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स को सौंपा इस्तीफा
  • July 5, 2024 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की मिली ऐतिहासिक हार के बाद भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा सौंपा है. किंग ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर अब देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे.

करारी हार के बाद सुनक ने क्या कहा?

इससे पहले आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को मिली करारी हार के ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. सुनक ने हार कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 2010 की तुलना में अब देश ज्यादा समृद्ध और निष्पक्ष हुआ है. बता दें कि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 2010 से लगातार सत्ता में थी. 14 साल के बाद उसे हार झेलनी पड़ी है.

लेबर पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत

ब्रिटेन में आम चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है. वहीं, सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 120 सीटें मिली हैं. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स को 71, सिन फिन पार्टी को 7, सीएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली है. भारी बहुमत हासिल करने के साथ ही लेबर पार्टी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एकतरफा जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया

Advertisement