UK Election Result: ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतवंशी नेताओं का जलवा, 19 लोग बने सांसद

नई दिल्ली: ब्रिटेन में करीब डेढ़ दशक के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. शुक्रवार, जुलाई को आए आम चुनाव के नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में 412 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है. वहीं, 2010 से ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना […]

Advertisement
UK Election Result: ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतवंशी नेताओं का जलवा, 19 लोग बने सांसद

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2024 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: ब्रिटेन में करीब डेढ़ दशक के बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. शुक्रवार, जुलाई को आए आम चुनाव के नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में 412 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है. वहीं, 2010 से ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेबर पार्टी के 61 वर्षीय नेता कीर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. बता दें कि इस चुनाव में भारवंशी नेताओं का जलवा देखने को मिला है. इस बार इतिहास में सबसे ज्यादा भारतवंशी ब्रिटिश संसद पहुंचे हैं.

ये 19 भारतवंशी नेता पहुंचे संसद

ऋषि सुनक
प्रीत कौर गिल
प्रीति पटेल
डॉ. नील शास्त्री हर्स्ट
सोजन जोसेफ
शिवानी राजा
कनिष्क नारायण
सुएला ब्रेवरमैन
वरिंदर जस
तमनजीत सिंह धेसी
लीसा नंदी
सीमा मलहोत्रा
गुरिंदर सिंह जोसन
सोनिया कुमार
जस अठवाल
बैगी शंकर
सतवीर कौर
हरप्रीत उप्पल
नादिया व्हाइटोम

लेबर पार्टी को मिली बंपर सीटें

बता दें कि ब्रिटेन में आम चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है. वहीं, सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 120 सीटें मिली हैं. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स को 71, सिन फिन पार्टी को 7, सीएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली है. भारी बहुमत हासिल करने के साथ ही लेबर पार्टी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एकतरफा जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया

Advertisement