UK Blacklists Pakistan: ब्र‍िटेन ने पाक‍िस्‍तान समेत दुन‍िया के इन 24 देशों को किया ‘ब्‍लैकल‍िस्‍ट’

नई दिल्ली। United Kingdom Blacklists Pakistan: ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ और डेवल्‍पमेंट ऑफ‍िस (FCDO) की तरफ से हाल ही में ट्रैवल ए़डवाइजरी जारी की गई थी जि‍समें पाकिस्तान को उन देशों की सूची में शामिल किया ज‍िनको उसने ब्रिटिश नागरिकों के लिए यात्रा करने के लिए ‘बेहद खतरनाक’ बताया है। एक पाकिस्तानी चैनल ने शुक्रवार […]

Advertisement
UK Blacklists Pakistan: ब्र‍िटेन ने पाक‍िस्‍तान समेत दुन‍िया के इन 24 देशों को किया ‘ब्‍लैकल‍िस्‍ट’

Arpit Shukla

  • April 13, 2024 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। United Kingdom Blacklists Pakistan: ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ और डेवल्‍पमेंट ऑफ‍िस (FCDO) की तरफ से हाल ही में ट्रैवल ए़डवाइजरी जारी की गई थी जि‍समें पाकिस्तान को उन देशों की सूची में शामिल किया ज‍िनको उसने ब्रिटिश नागरिकों के लिए यात्रा करने के लिए ‘बेहद खतरनाक’ बताया है। एक पाकिस्तानी चैनल ने शुक्रवार (12 मार्च) को मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज का हवाला देते हुए ये जानकारी दी है।

24 देश ब्लैकलिस्ट

एफसीडीओ ने अपनी सूची को अपडेट करते हुए इस तरह के देशों में इस बार 8 और देशों को जोड़ा है। बता दें कि एफसीडीओ की तरफ से पाक‍िस्‍तान समेत कुल 24 जगहों को यात्रा के ल‍िए खतरनाक बताया गया है। इस र‍िपोर्ट को जारी करते हुए FCDO ने चेतावनी दी है तथा कई तरह की चिंताओं का जिक्र भी क‍िया है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है। इसमें आतंकवाद, बीमारी, अपराध, युद्ध, मौसम की स्थिति तथा प्राकृतिक आपदाएं आद‍ि मुख्य रूप से शामिल की गई हैं। इस ल‍िस्‍ट में खासकर रूस, यूक्रेन, ईरान, सूडान, लेबनान, इजरायल, बेलारूस और फिलिस्तीनी क्षेत्र आद‍ि शामिल हैं।

इन देशों को किया ब्लैकलिस्ट

वहीं, एफसीडीओ की तरफ से जारी नई ल‍िस्‍ट में ब्लैकलिस्ट किए गए देशों में अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, इराक, इजरायल, लेबनान, चाड, हैती, सोमालिया, सोमालीलैंड, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, दक्षिण सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं।

पाक‍िस्‍तान रेड ल‍िस्‍ट में शाम‍िल

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से व‍िदेश कार्यालय ने एक रेड लिस्ट जारी की है। रेड लिस्ट में शामिल देश उन क्षेत्रों का नाम है जहां ‘जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो’ यात्रा करने से बचना चाहि‍ए। इस सूची में पाकिस्तान का नाम भी शामिल क‍िया गया है।

यह भी पढ़ें-

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपियों के पश्चिम बंगाल से पकड़े जाने पर क्या बोलीं ममता बनर्जी?

Advertisement