Video of UFO : यूक्रेन में दिखा UFO! सरकारी रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली : यह साल यूक्रेन के लिए बेहद विनाशकारी साबित हुआ जहां फरवरी में हुए रूसी हमले से देश बुरी तरह से तबाह हो गया है. हालांकि अब तक यूक्रेन ने घुटने नहीं टेके हैं और दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच यूक्रेन से कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने […]

Advertisement
Video of UFO : यूक्रेन में दिखा UFO! सरकारी रिपोर्ट में खुलासा

Riya Kumari

  • September 19, 2022 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : यह साल यूक्रेन के लिए बेहद विनाशकारी साबित हुआ जहां फरवरी में हुए रूसी हमले से देश बुरी तरह से तबाह हो गया है. हालांकि अब तक यूक्रेन ने घुटने नहीं टेके हैं और दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच यूक्रेन से कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियोज़ में हम आसमान में साफ़ UFO जैसी चीज़ को उड़ते हुए देख सकते हैं.

कहीं रूस की कोई चाल तो नहीं?

एलियन यान जैसे दिखाई देने वाले ये अनआइडेंटीफाइट फ्लाइंग ऑबजेक्टस (Unidentified Flying Objects – UFO) यूक्रेन की राजधानी कीव में देखे गए. इस बारे में यूक्रेन की सरकारी वैज्ञानिक संस्था की भी एक रिपोर्ट सामने आई है. दो देशों के बीच जब युद्ध होता है तो हवाई हमलों की आशंका बनी रहती है. ऐसे में इन UFO को देख कर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रूस की कोई चाल हो सकती है. लेकिन अभी तक इन रहस्यमयी रोशनियों की पहचान नहीं हो पाई है. क्योंकि यह रोशनियां ऐसी किसी वस्तु की नहीं थी, जो इंसानों द्वारा बनाई गई हों.

रिपोर्ट्स में क्या?

ये आकाशीय रोशनियां किसी प्रकार का यंत्र हैं या नहीं इस बात की जाँच हो रही है. बता दें, कुछ खगोलविदों ने इन रोशनियों को दिन में देखा था जो काफी कम दृश्यता वाली थीं और आसमान में बहुत तेजी से उड़ रही थीं. ये रहस्यमयी वस्तुएं राजधानी कीव के आसपास मौजूद गावों में दिखाई दी थीं. बता दें, यूक्रेन के वैज्ञानिकों ने कीव और उसके आसपास करीब 120 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित गांव विनारिका में अपने दो खास तरह कैमरे लगाए हैं. ये मौसम संबंधी कैमरे हैं जो आसमान पर नजर रखते हैं. इन्हीं में ये घटना कैद हुई है जो किसी भी तरह की प्राकृतिक घटना नहीं थी.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement