न्यूयॉर्क. अमेरिका में एक सिख ड्राइवर पर यात्री द्वारा पगड़ी पहनने के कारण बंदूक ताने जाने का मामला सामने आया है. में उबर चलाने वाले एक सिख ड्राइवर का कहना है कि एक यात्री ने उस पर बंदूक तान कर जान से मारने की धमकी दी. गुरजीत सिंह नाम के ड्राइवर ने बताया कि उस यात्री ने कहा कि उसे पगड़ी पहनने वाले लोगों से नफरत है. घटना 28 जनवरी की है. गुरजीत सिंह अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और उबर ड्राइवर हैं.
अमेरिकी पुलिस के अनुसार इस यात्री ने गुरजीत सिंह के साथ मुस्लिम समझकर ऐसा बर्ताव किया. पुलिस ने दो इस मामले में ड्राइवर और एक दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की है. पुलिस ने मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि पूरी जांच होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी. इस बीच ड्राइवर के वकील अमृत कौर का कहना है कि वो इस घटना को लेकर काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी भी चिंतित हैं कि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और साथ ही अभी तक नफरत (हेट) अपराध के आरोप दर्ज नहीं किए गए हैं.
बता दें, 9/11हमले के बाद से कुछ अमेरिकी लोग मुस्लिमों को नफरतों की निगाहों से देखते हैं. अमेरिका में रहने वाले सिख पुरुषों को कई बार उनके पहनावे की वजह से मुस्लिमों के रूप में देखा जाता है. इस वजह से कई बार सिखों को नफरतों का सामना करना पड़ता है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…