नई दिल्ली. इस साल का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान हिनामनोर चीन और जापान पहुंच चुका है, इस चक्रवाती तूफ़ान के चलते पूर्वी चीन के शहरों में फेरी सेवाएं ठप कर दी गई हैं. इसके साथ ही तूफान के प्रभावों के चलते जापान में फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी गई है, बता दें इस चक्रवाती […]
नई दिल्ली. इस साल का सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान हिनामनोर चीन और जापान पहुंच चुका है, इस चक्रवाती तूफ़ान के चलते पूर्वी चीन के शहरों में फेरी सेवाएं ठप कर दी गई हैं. इसके साथ ही तूफान के प्रभावों के चलते जापान में फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी गई है, बता दें इस चक्रवाती तूफान के चलते ताइवान व कोरिया में भी तेज बारिश हुई और तेज हवाएं चली हैं. शंघाई में फेरी सेवाओं को रोककर 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, यह पुलिसवाले खतरे वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
तूफान से खराब हुए मौसम के चलते वेंझाऊ के पूर्वी बिजनेस हब में सोमवार के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही हिनामनोर तूफान के 175 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी चीन के समुद्र की तरफ बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है, जापान के दक्षिणी ओकिनावा आइलैंड के आस-पास के इलाकों को खाली कराने और फ्लाइट्स को कैंसिल करने का काम शुरू हो गया है. इस बात की भी आशंका है कि इस चक्रवाती तूफान के चलते तेज बारिश हो सकती है, इसके साथ ही बाढ़ की भी आशंका जताई गई है.
चीन के केंद्रीय मौसम केंद्र ने रविवार को सुबह 10 बजे तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही उत्तरी-पूर्वी झिजियांग, शंघाई और ताइवान में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है, वहीं समुद्र में जाने वाली जहाजों को वापस तट पर आने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही लोगों को भी बाहर जाने से बचने के लिए कहा गया था, इसी कड़ी में जापान में ओकिनावा और आसपास के द्वीपों पर भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है.