मलेशिया में लेस्बियन संबंधों के लिए कोर्ट ने दो महिलाओं को दी कोड़े मारने की सजा

मलेशिया में लेस्बियन सेक्स के लिए 22 और 32 साल की महिलाओं को शरिया कोर्ट में कोड़े मारने की सजा दी गई. जिस पर एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने विरोध किया है उन्होंने इस सजा को क्रूर और अन्यायपूर्ण बताते हुए बंद करने का अनुरोध किया.

Advertisement
मलेशिया में लेस्बियन संबंधों के लिए कोर्ट ने दो महिलाओं को दी कोड़े मारने की सजा

Aanchal Pandey

  • September 3, 2018 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कुयालालंपुरः मलेशिया में दो लड़कियों को लेस्बियन सेक्स के लिए कोड़े मारने की सजा सुनाई गई क्योंकि वहां के मुताबिक इस तरह के रिलेशन इस्लामिक कानूनों के खिलाफ हैं. इस क्रूर और अन्यायपूर्ण सजा को खत्म करने के लिए एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने अनुरोध किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरिया अदालत ने महीने की शुरुआत में लेस्बियन सेक्स के दोषी 22 और 32 वर्षीय दो अज्ञात महिलाओं को बेंत मारने और अर्थ दंड की सजा सुनाई. मलेशिया में इस तरह का पहला मामला नहीं यहां लेस्बिन कपल को इसी तरह की सजा दी जाती है जिसका एम्नेस्टी इंटरनेशनल ने विरोध किया है. 

एक व्हाइट ड्रेस में सर पर बुर्का ओढ़े महिलाओं को छह कोड़े मारने की सजा सुनाई गई जिसमें से एक महिला अपने आंसू नहीं रोक पाई औप फफक कर रो पड़ी. लोगों का कहना है कि ये मलेशिया में पहला मामला है जिसमें महिलाओं को शरिया कानून तोड़ने और लेस्बियन सेक्स की सजा मिली है. इस सजा से देश में होमोसक्सुअल या गे पुरुषों के बीच भी भय का माहौल है. 

आपको बता दें कि 22 और 32 साल की महिलाओं को अप्रैल में इस्लामिक इंफोर्समेंट ऑफिसर्स ने पब्लिक प्लेस में कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. महिलाएं नॉर्दर्न स्टेट ऑफ तेरेंग्गनू से गिरफ्तार हुईं थीं जो देश के सबसे भीड़-भाड़ वाली जगहों में से एक हैं. इन दोनों के शरियो कोर्ट में लेस्बियन सेक्स के लिए शरिया हाईकोर्ट ने कोड़े मारने की सजा सुनाई थी. 

यह भी पढ़ें- Supreme Court IPC Section 377 Hearing: दुनिया के इन देशों में समलैंगिक विवाह को मिल चुकी है कानूनी मंजूरी

Section 377 Supreme Court Hearing Day 3 Highlights: IPC धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दिन की सुनवाई पूरी, 17 जुलाई मंगलवार को जारी रहेगी समलैंगिक बहस

 

Tags

Advertisement