Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांसीसी सेना के दो राफेल जेट हवा में टकराए, दो कर्मियों की मौत

फ्रांसीसी सेना के दो राफेल जेट हवा में टकराए, दो कर्मियों की मौत

नई दिल्ली: फ्रांस से सामने आ रही एक दुखद घटना में देश के दो सैन्य जेट पूर्वी तट क्षेत्र में हवा में टकरा गए, जिसमें दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisement
military jet crash
  • August 15, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: फ्रांस से सामने आ रही एक दुखद घटना में देश के दो सैन्य जेट पूर्वी तट क्षेत्र में हवा में टकरा गए, जिसमें दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गए.

वहीं एक्स पर एक पोस्ट में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कैप्टन सेबेस्टियन माबिरे और लेफ्टिनेंट मैथिस लॉरेन्स नामक दो सैन्य कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि हमें राफेल प्रशिक्षण मिशन के दौरान कैप्टन सेबेस्टियन माबिरे और लेफ्टिनेंट मैथिस लॉरेन्स की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे, ॐ शांति…

फ्रांसीसी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले दो पायलटों में से एक ट्रेनी पायलट था जबकि दूसरा पायलट था. वहीं फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने एक्स पर जानकारी दी कि तीसरा पायलट मिल गया है और सुरक्षित है. उन्होंने पोस्ट में घटनास्थल की लोकेशन के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि मेउर्थे एट मोसेले में 3/4 एक्विटेन ट्रांसफॉर्मेशन स्क्वाड्रन के दो राफेल से जुड़ी एक दुर्घटना हुई. पायलटों में से एक मिल गया है, वह सुरक्षित और स्वस्थ है.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी

Advertisement