Inkhabar logo
Google News
ऑस्ट्रेलिया में दो विमानों की टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया में दो विमानों की टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में हवा में दो विमानों के टकराने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में दो हल्के विमान हवा में टकराने के बाद जंगल में जा गिरे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस की टीमें सिडनी से लगभग 55 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित अर्ध-ग्रामीण क्षेत्र में दो मलबे वाली जगहों पर पहुंचीं। टक्कर के बाद एक विमान में आग लग गई। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कार्यवाहक अधीक्षक टिमोथी कैलमैन ने इस बात की पुष्टि की है। इस हादसे में दो लोगों को ले जा रहा सेसना 182 विमान एक अल्ट्रा-लाइट विमान से टकरा गया जिसमें एक व्यक्ति सवार था। पीड़ितों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आमने-सामने की हुई टक्कर

ये दोनों विमान आमने-सामने टकराए। इससे उसमें बैठे हवाई यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। कैलमैन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने को बताया कि प्रत्यक्षदर्शी ने आसमान से मलबा निकलते देखा और मदद करने की कोशिश की लेकिन शायद वे कुछ ज़्यादा नहीं कर सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना में किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी। एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस इंस्पेक्टर जोसेफ इब्राहिम ने मीडिया को बताया कि दुर्भाग्य से, वे कुछ नहीं कर सकते थे। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो ने दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।

 

 

यह भी पढ़ें :-

ईरान में तबाही मचाने वाले इजरायल के F-35 के आगे अमेरिका का हाई-टेक वेपन भी फेल!

Tags

australiainkhabarinkhabar hindiplanes collided
विज्ञापन