Two JDS Leader Feared Dead In Srilanka Blast: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और आसपास के इलाको में रविवार को चर्च और फाइव स्टार होटलों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में अब तक करीब 300 लोगों को मौत हो चुकी है जिनमें 6 भारतीय भी है. मृतक भारतीयों में कर्नाटक के दो जेडीएस नेता भी हैं. कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी है. वहीं श्रीलंका बम ब्लास्ट के पीछे आईएसआईएस और पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम आ रहा है.
कोलंबो. Two JDS Mla Feared Dead In Srilanka Blast: श्रीलंका में रविवार 21 अप्रैल को कोलंबो और अन्य जगहों पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जिनमें 7 भारतीय भी हैं. कोलंबो बम ब्लास्ट में मारे गए 7 भारतीयों में कर्नाटक के दो नेताओं के मारे जाने की खबर भी आई है. जेडीएस के 7 नेता 20 अप्रैल को श्रीलंका के दौरे पर गए थे और राजधानी कोलंबो स्थित फाइव स्टार होटल में ठहरे थे. इनमें से 2 जेडीएस नेताओं के मारे जाने की खबर आई है. बाकी 5 लापता हैं.
इस बीच खबर आई है कि श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय एजेंसियों ने श्रीलंका सरकार को इस बारे में पहले ही अगाह कर दिया था.
External affairs Min. @SushmaSwaraj has confirmed the death of two Kannadigas,KG Hanumantharayappa and M Rangappa, in the bomb blasts in #Colombo.
I am deeply shocked at the loss of our JDS party workers, whom I know personally. We stand with their families in this hour of grief— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 22, 2019
सोमवार को कर्नाटक से मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया है कि कोलंबों में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए भारतीयों में कर्नाटक के दो जेडीएल नेता भी हैं और उनका नाम इनका नाम के. जी हनुमंतारयप्पा और एम. रंगप्पा है.
HD Kumaraswamy: EAM Sushma Swaraj has confirmed death of 2 Kannadigas, KG Hanumantharayappa & M Rangappa, in the bomb blasts in Colombo. I'm deeply shocked at the loss of our JD(S) party workers, whom I know personally. We stand with their families in this hour of grief.#SriLanka https://t.co/t1tjOoZvoZ
— ANI (@ANI) April 22, 2019
कर्नाटक के सीएम ने जेडीएस नेताओं की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि कोलंबो बम ब्लास्ट में नेताओं की मौत से काफी दुखी हूं. जेडीएस समर्थकों को हुई इस क्षति से मन आहत है. मैं लगातार कोलंबों स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में हूं और जानकारियां जुटा रहा हूं.
मालूम हो कि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया था कि जेडीएस के 7 नेता 20 अप्रैल को श्रीलंका के दौरे पर गए थे और बीते 2 दिनों से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. ये सभी विधायक कोलंबो स्थित फाइव स्टार होटल में ठहरे थे. यहां बता दूं कि कोलंबो स्थित कोच्चीकेड के सेंट एंथोनी चर्च के अलावा शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी विस्फोट किए गए थे.
उल्लेखनीय है कि कोलंबो में हुए बम धमाकों में अब तक 6 भारतीयों के मारे जाने की विदेश मंत्रालय ने पुष्टि कर दी है. मृतक भारतीयों के नाम लोकाशिनी, नारायण, चंद्रशेखर, रमेश, जेडीएस विधायक के. जी. हनुमंतारयप्पा, एम. रंगप्पा और केरल की रजीना नामक महिला हैं. सुषमा स्वराज ने बताया कि श्रीलंका के अधिकारियों से बातचीत हो रही है और जरूरत पड़ने पर हम अपनी मेडिकल टीम श्रीलंका भेजने के लिए तैयार हैं.