नई दिल्ली। पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बीच जंग शुरू हो गई है। दोनों आतंकी संगठनों की आपसी लड़ाई ने पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच लिबरेशन आर्मी पहले से ही पाकिस्तान के नाक में दम किए हुए हैं। इसके अब इस नई मुसीबत ने शहबाज के होश उड़ा दिए हैं।
इस बीच iTV नेटवर्क ने जैश और लश्कर की लड़ाई को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 81
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 4%
फंडिंग की कमी- 20%
वर्चस्व की जंग- 26%
समर्थन में कमी- 41%
कह नहीं सकते- 13%
हां- 79%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 5%
हां- 80%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 8%
चिकन नेक पर गई मोहम्मद यूनुस की नजर…बांग्लादेश-चीन की चाल को पलट देगा भारत, यूनुस का गर्दन उड़ना तय