• होम
  • दुनिया
  • आपस में भिड़े पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकी संगठन, शहबाज के उड़े होश! सर्वे में लोग बोले…

आपस में भिड़े पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकी संगठन, शहबाज के उड़े होश! सर्वे में लोग बोले…

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बीच जंग शुरू हो गई है। दोनों आतंकी संगठनों की आपसी लड़ाई ने पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इस नई मुसीबत ने शहबाज के होश उड़ा दिए हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने जैश और लश्कर की लड़ाई को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

Terrorist organizations
inkhbar News
  • April 1, 2025 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के दो खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बीच जंग शुरू हो गई है। दोनों आतंकी संगठनों की आपसी लड़ाई ने पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच लिबरेशन आर्मी पहले से ही पाकिस्तान के नाक में दम किए हुए हैं। इसके अब इस नई मुसीबत ने शहबाज के होश उड़ा दिए हैं।

इस बीच iTV नेटवर्क ने जैश और लश्कर की लड़ाई को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1-आतंकवादी संगठन जैश और लश्कर के बीच तनातनी बढ़ गई है, क्या पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत है?

हां- 81
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 4%

2-आतंकवादी संगठनों में एक दूसरे के खिलाफ जंग की वजह क्या है?

फंडिंग की कमी- 20%
वर्चस्व की जंग- 26%
समर्थन में कमी- 41%
कह नहीं सकते- 13%

3-क्या जैश और लश्कर को पाकिस्तान सरकार से समर्थन मिलता है?

हां- 79%
नहीं- 16%
कह नहीं सकते- 5%

4-जैश और लश्कर के बीच विवाद का असर क्या आंतरिक राजनीति और सुरक्षा स्थिति पर पड़ेगा?

हां- 80%
नहीं- 12%
कह नहीं सकते- 8%

यह भी पढ़ें-

चिकन नेक पर गई मोहम्मद यूनुस की नजर…बांग्लादेश-चीन की चाल को पलट देगा भारत, यूनुस का गर्दन उड़ना तय