नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। बहुमत मिलते डोनाल्ड ट्रंप को बधाई मिलनी शुरू हो गई है। 277 सीटों पर आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत के लिए अरबपति Elon Musk को भी बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन […]
नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। बहुमत मिलते डोनाल्ड ट्रंप को बधाई मिलनी शुरू हो गई है। 277 सीटों पर आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत के लिए अरबपति Elon Musk को भी बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क की जोड़ी शानदार दिखाई दी। ये वैसा ही था जैसा लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में अखिलेश और राहुल ने दिखाई।
🇺🇸🇺🇸The future is gonna be so 🔥 🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/x56cqb6oT5
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
डोनाल्ट ट्रंप के चुनाव प्रचार में एलन मस्क खुलकर उतर आए। उन्होंने कमला के खिलाफ जंग का ऐलान किया। मस्क न सिर्फ चुनावी मैदान में साथ में रहे बल्कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी उनके समर्थन में रोज पोस्ट करते रहे। मस्क ने काउंटिंग के दिन दो फोटो शेयर की है। एक में वो ट्रंप के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर बात करते हुए दिख रहे हैं तो दूसरे में वो सिंक लेते हुए नजर आ रहे।
Haters will say this is AI 🕺🕺 pic.twitter.com/vqWVxiYXeD
— Elon Musk (@elonmusk) August 14, 2024
8 लाख देने का कर चुके ऐलान
इससे पहले 14 अगस्त को एलन मस्क ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। 36 सेकंड के इस वीडियो में वो ट्रंप के साथ डांस करते हुए दिखे। असल में यह वीडियो AI जनरेटेड था। इसमें दोनों के अवतार क्लासिकल पोप कल्चर पर डांस करते दिखे। अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग के टाउनहॉल में एक रैली के दौरान मस्क ने एक पिटिशन पर साइन के बदले 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 8.42 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।
बधाई मेरे दोस्त! अमेरिका में ट्रंप की प्रचंड जीत पर गदगद मोदी, कह दी ऐसी बात बाइडेन को लगेगी मिर्ची
इतिहास का सबसे महान पल! प्रचंड जीत के बाद ट्रंप ने भरी ऐसी हुंकार सुनकर सदमे में गईं कमला
एक बार आर पार कर लो सबको देख लूंगा! योगी ने पूरे कौम को चेताया, बोले- खून की नदियां….