नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए बॉस है। उन्होंने कंपनी की कमान अपने हाथों में लेते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को टर्मिनेट कर दिया। ट्विटर का मालिक बनने पर कई लोगों ने मस्क को बधाई दी है, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।
माना जा रहा था कि मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर लिया जाएगा। लेकिन अब खुद एलन मस्क ने इसे लेकर ट्वीट किया है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। ट्विटर पॉलिसी में बदलाव के कयासों पर टेस्ला सीईओ ने खुद ही विराम लगा दिया है।
बता दें कि इससे पहले ट्विटर डील के पूरे होने के बाद एलन मस्क ने अपना पहला ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई। मस्क कई बार बोल चुके हैं कि वो एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं, जिसपर सभी सोच वाले लोग पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने विचार रख सकें। इससे पहले मस्क ने अपना ट्विटर बायो बदलकर चीफ ट्वीट लिख दिया था।
ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने बड़ा एक्शन मोड लिया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल और सीएफओ नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला सीईओ ने पराग को ट्विटर हेडक्वार्टर से भी बाहर निकलवा दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था। उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…