नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद से ही पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए है. इसी बीच बुधवार को उन्होंने कंपनी में बदलावों को लेकर बड़ा ऐलान किया. मस्क ने बताया कि भविष्य में ट्विटर का इस्तेमाल फ्री में नहीं होगा और इसको चलाने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे।
एलन मस्क ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर लिखा कि भविष्य में कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल के लिए निर्धारित फीस चुकानी पड़ सकती है. हालांकि, उन्होंने आगे साफ किया कि कैजुअल यूजर्स के इस्तेमाल के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा।
बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद से ही मस्क कंपनी के मैनेजमेंट में बड़े बदलाव के संकेत दे रहे है. खबरों के मुताबिक वो कंपनी के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल सकते है. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही मस्क कंपनी में और भी कई बदलाव करना चाहते है।
गौरतलब है कि स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने पिछले हफ्ते 25 अप्रैल को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का सौदा किया था. मस्क काफी समय से इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने को कोशिश कर रहे थे, लेकिन कंपनी के बोर्ड और उनके बीच बात नहीं बन पा रही है. इस सौदे को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी. ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने फ्री स्पीच की बात भी कही थी।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…