Twitter Deal: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क बुधवार को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे। उन्होंने जिस तरह से ट्विटर के मुख्यालय में एंट्री ली, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से अपना वीडियो शेयर किया है। बता […]
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क बुधवार को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक के हेडक्वार्टर पहुंचे। उन्होंने जिस तरह से ट्विटर के मुख्यालय में एंट्री ली, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मस्क ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से अपना वीडियो शेयर किया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर वाली ट्विटर डील को मस्क क्लोज करने में जुटे हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर पर अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमे वो हाथो में सिंक लेकर ट्विटर मुख्यालय में जाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर मस्क ने कैप्शन में लिखा है- ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
बता दें कि एलन मस्क ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में चीफ ट्वीट लिखा है। माना जा रहा है कि बॉयो बदलना इस बात का संकेत है कि अब ट्विटर के नए बॉस मस्क ही होंगे। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों के हवाले से बताया है कि मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजनी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था। उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी। बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। मस्क 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदेंगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव