Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Twitter CEO Jack Dorsey account hacked: ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए नस्लवादी ट्वीट्स

Twitter CEO Jack Dorsey account hacked: ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए नस्लवादी ट्वीट्स

Twitter CEO Jack Dorsey account hacked: ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार दोपहर को हैक कर लिया गया. इसके बाद हैकर्स ने डोरसी के आधकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई नस्लभेदी ट्वीट किए. ट्विटर के प्रवक्ता एबोनी टर्नर ने कहा कि कंपनी इस मामले पर जांच कर रही है.

Advertisement
Twitter CEO Jack Dorsey account hacked
  • August 31, 2019 2:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार दोपहर को हैक कर लिया गया. जिसके बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए, जिनमें से कई पोस्ट में नस्लवादी एपिसोड, धमकी और जबरन वसूली की मांग शामिल है. इसके साथ ही हैकर्स ने कुछ ऐसे पोस्ट को भी रीट्विट किया जिसमें लिखा था कि नाजी जर्मनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. हाल ही में ट्विटर कम्यूनिकेशन ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है.

खबरों के मुताबिक हैकर्स ग्रुप का नाम चकले गैंग बताया जा रहा है. हैकर्स ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी के आधिकारिक अकाउंट से एक और ट्वीट शेयर किया. इस पुोस्ट में लिखा था- ट्विटर मुख्यालय में इंटेल एक बम है. शुक्रवार रात 9 बजे के बाद कुछ आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिए गए. लेकिन इसके साथ ही कई और अन्य पोस्ट भी किए जा रहे थे. टेक वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, हैकर्स उसी ग्रुप के बताए जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले सप्ताह ट्विटर पर कई YouTube रचनाकारों और प्रभावितों पर हमला किया था.

https://twitter.com/TwitterComms/status/1167528672523210752

https://twitter.com/Hooray/status/1167525255600058371

टेकक्रंच ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि क्लाउडहूपर के जरिए ट्वीट किया गया था. आपको बता दें कि क्लाउहूपर को ट्विटर ने अपनी एसएमएस सेवा को बेहतर बनाने के लिए खरीदा था. माना जा रहा है कि डोरसी के खाते का पासवर्ड हैक करने के बजाय हैकर्स ने डोरसी के अकाउंट को एक अधिकृत थर्ड पार्टी ऐप द्वारा समझौता किया गया हो.

Shahjahanpur Law Student BJP Swami Chinmayanand SC: बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शांहजहांपुर की लॉ छात्रा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- चार दिनों तक दिल्ली में रहेगी पीड़िता, दिल्ली पुलिस कमिश्नर उसके मां-बाप को सुरक्षित लाएं दिल्ली

Ayodhya Land Dispute Case SC Hearing Day 16 Written Updates: अयोध्या जमीन विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में 16वें दिन की सुनवाई में राम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति, हिंदू महासभा और शिया वक्फ बोर्ड ने रखा पक्ष

Tags

Advertisement