Twitter Blue Checkmark: नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों चर्चा में है। कंपनी को एलन मस्क के रूप में नया मालिक मिल गया है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कई बड़े फैसले लिए, उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच […]
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों चर्चा में है। कंपनी को एलन मस्क के रूप में नया मालिक मिल गया है। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कई बड़े फैसले लिए, उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच मस्क कंपनी में एक और बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं, उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है।
मस्क ने मंगलावर देर रात को ब्लू टिक को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अब ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को हर महीने इसके लिए भुगतान करना होगा। ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने करीब 8 डॉलर यानि 660 रूपये का शुल्क देना होगा। बता दें कि भारत में इसका यह शुल्क अमेरिका से कम रह सकता है। फिलहाल अभी ज्यादा जानकारी के लिए हमें इंतजार करना होगा।
Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
Power to the people! Blue for $8/month.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि ट्विटर की योजना ब्लू टिक पाने वालों से हर महीने 20 डॉलर यानि 1650 रूपये लेने की थी, लेकिन भारी संख्या में यूजर्स के विरोध दर्ज करवाने के बाद इसे 8 डॉलर (661 रूपये) किया गया। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में ट्विटर इस्तेमाल किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके 24 मिलियन यूजर्स है, वहीं अमेरिका में 77 मिलियन और जापान में 58 मिलियन यूजर्स हैं। यूजर्स की संख्या को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्विटर आने वाले दिनों में अपनी नई योजना से कितनी कमाई करने वाला है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव