नई दिल्ली: ट्विटर पर आए दिन बहुत सारे बदलाव होते आ रहे है। जबसे ‘एलन मस्क’ ट्विटर के मालिक बने हैं, तब से आए दिन ट्विटर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म twitter का लोगो X दिखेगा। यह खबर खुद एलन मस्क अपने ट्विटर पर फोटो अपलोड कर ट्वीट करके बताया है। वह ये कहते हैं कि अभी कुछ निश्चित तो नहीं है, लेकिन मुझे X लेटर पसंद है।
ट्विटर पर 17 सालों बाद ऐसा बदलाव
इस बदलाव से ट्विटर की ‘ब्लू बर्ड’ रेप्लस होके अब X हो गई है। ट्विटर पर अभी तक बहुत सारे बदलाव देखने को मिले लेकिन ये बदलाव कुछ अलग है। लगभग 17 सालों बाद ट्विटर के लोगो में बदलाव देखने को मिला। इस बदलाव पर ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino का भी मत सामने आया है।
एलन मस्क ने बदली अपनी प्रोफाइल पिक्चर
ट्विटर की लोगो में इस बदलाव को लेकर ट्विटर कंपनी की सीईओ Linda ने सराहना करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ज़िंदगी और बिजनेस में कुछ अलग और बड़ा करने के लिए दूसरा मौका बेहद कम ही मिलता है। ट्विटर ने यह करके कम्युनिकेशन के तरीके में बदलाव किया है। अब आगे देखिये X के साथ क्या होता है। वहीं अब एलन मस्क ने नई कंपनी का नाम ट्वीट कर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है. उन्होंने X को प्रोफाइल पिक के तौर पर सेट किया है जो वही तस्वीर है जिसे कल उन्होंने शेयर किया था.