नई दिल्ली: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार हो चुकी है. आगे भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है. 6 फरवरी को आए भूकंप से करोड़ों की आबादी इस समय अस्त-व्यस्त हो गई है. लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े पूरी दुनिया को डरा रहे हैं.
दूसरी ओर भूकंप पीड़ित देश तुर्की की ओर दुनिया भर के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसमें भारत का नाम भी शामिल है जो ऑपरेशन दोस्त के तहत अब तक कई सहायता सामग्री और NDRF की टुकड़ियां रवाना कर चुका है. भूकंप से मची तबाही से निपटने के लिए इस समय तुर्की हर संभव कोशिश कर रहा है. देश में इस समय बड़े स्तर पर पलायन भी देखने को मिल रहा है. स्थिति को देखते हुए तुर्किश एयरलाइंस अपने नागरिकों को फ्री हवाई यात्रा की टिकट भी दे रही हैं.
बड़ी संख्या में लोगों के पलायन को देखते हुए व्यवस्था भी की जा रही है. कई तुर्किश और पेगासस एयरलाइंस अपनी टिकटों को फ्री में दे रही हैं. पलायन कर रहे लोगों को इस्तांबुल, अंकारा, अंतालिया जैसे स्थानों पर ले जाने की बात हुई है.इसके अलावा कॉलेज और यूनिवर्सिटी हॉस्टल में भी भूकंप प्रभावित लोगों को शरण देने की बात कही जा रही है. भारी संख्या में प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच Gaziantep एयरपोर्ट से भी जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें जमीन पर चल रही घड़बड़ाहट को साफ़ देखा जा सकता है.
दूसरी ओर तुर्की में जगह-जगह बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दुनिया के कई देश इस समय तुर्की को मदद और राहत सामग्री भेज रहे हैं. जिनमें से एक भारत भी है जो अपने ऑपरेशन दोस्त से तुर्की और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की मदद कर रहा है. एनडीआरएफ की कई टीम भारत से तुर्की भेजी गई हैं. इंडियन आर्मी ने भी तुर्की में अस्पताल बना दिए हैं जहां घायलों को तुरंत उपचार दिया जा रहा है. लेकिन भारी तबाही से कई इमारतें जमींदोज हुई हैं.
गौरतलब है यह विनाशकारी भूकंप 6 फरवरी की सुबह 4.17 बजे आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मैग्नीट्यूड थी. इस विनाशकारी भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इसके बाद भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…