नई दिल्ली: तुर्किए की राजधानी अंकारा में हुए आत्मघाती हमले के बाद तुर्किए की वायु सेना ने इराक पर जवाबी कार्रवाई की है. खबरों मुताबिक तुर्किए की वायुसेना ने इराक के कई कुर्द लड़ाकों के ठिकानों पर बम गिराया है. रिपोर्ट के अनुसार इस बमबारी में इराक के कई कुर्द लड़ाके मारे गए हैं. बता दें कि दो दिन पहले कुर्द के विद्रोही संगठन ने अंकारा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुर्किए की वायु सेना ने उत्तरी इराक स्थित कुर्द लड़ाकों के 20 ठिकानों को तबाह कर दिया. इनमें कई बंकर, शेल्टर होम, गुफाएं, और गोदाम भी शामिल हैं. ये तबाह किये गए सभी ठिकाने कुर्द विद्रोही संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद तुर्किए के आंतरिक मामलों के मंत्री ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने दावा किया है कि तुर्किए की वायुसेना की कार्रवाई में कई कुर्द लड़ाके मारे गए हैं. वहीं तुर्किए के गृह मंत्री अली यारलीकाया ने भी इसको लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अंकारा स्थित गृह मंत्रालय की इमारत के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. जिसके बाद वायु सेना ने कुर्द लड़ाकों पर कार्रवाई की है.
तुर्किए के गृह मंत्री अली यारलीकाया ने बताया कि एक गाड़ी में बैठकर आत्मघाती हमलावर आए थे. आत्मघाती हमलावरों में से एक आतंकी ने मंत्रालय के भवन के बाहर खुद को उड़ा लिया. वहीं पुलिसकर्मियों की कार्रवाई में दूसरा आतंकी मारा गया. उन्होंने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि तुर्किए पर ऐसे वक्त में यह आत्मघाती हमला हुआ है जब तुर्किए की सरकार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ जंग लड़ रही है.
सचिन पायलट का दावा, ‘कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…