नई दिल्ली। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हजार हो चुकी हैं। आगे भी यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 6 फरवरी को आए भूकंप से करोड़ों की आबादी इस समय अस्त-व्यस्त हो गई है। लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े पूरी दुनिया को डरा रहे हैं।
दूसरी ओर भूकंप पीड़ित देश तुर्की की ओर दुनिया भर के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है इसमें भारत का नाम भी शामिल है जो ऑपरेशन दोस्त के तहत अब तक कई सहायता सामग्री भेज चुका है। भूकंप से मची तबाही से निपटने के लिए इस समय तुर्की हर संभव कोशिश कर रहा है। देश में इस समय बड़े स्तर पर पलायन भी देखने को मिल रहा है। स्थिति को देखते हुए तुर्किश एयरलाइंस अपने नागरिकों को फ्री हवाई यात्रा की टिकट भी दे रही हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप से अबतक 1.5 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। 6 हजार से अधिक इमारतों को इन झटकों से नुकसान पहुंचा है। देश का यातायात बुरी तरह से ठप्प हो गया है जहां तुर्की के तीन बड़े एयरपोर्ट बर्बाद हो चुके हैं। रनवे पर गहरी दरारें पड़ चुकी है जिस कारण प्लेन की लैंडिंग करवाना मुश्किल नहीं असंभव है। तुर्की में आए इस भूकंप के बाद दुनिया भर के 84 देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने भी NDRF की कई टीमों को मदद के लिए भेजा हैं।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…