Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में लोगों ने सड़क पर कुचल डाले एप्पल आईफोन

VIDEO: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में लोगों ने सड़क पर कुचल डाले एप्पल आईफोन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो आपको हैरान कर देंगी जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते हुए लोग एप्पल आई फोन समेत कई दूसरे अमेरिकी प्रोडक्ट्स को सड़क पर फेंकते और कुचलते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Turkey people protest against US president Donald Trump Smashing iphones and other american products, video viral
  • August 20, 2018 11:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अंकारा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते हुए टर्की में लोगों ने एप्पल आई फोन सड़कों पर कुचल डाले. इतना ही नहीं लोगों ने दूसरे कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स को भी ऐसे सड़कों पर फेंककर तोड़ डाले. लोगों ने यह विरोध ट्रंप के स्टील टैरीफ बढ़ाने के बाद शुरू किया गया है. विरोध के दौरान तोड़फोड़ कर रहे लोगों की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन वीडियो को #TurkeyWillPrevail हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है.

अग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के फैसले के बाद टर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने हाल ही में अमेरिका से टर्की आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया है. ऐसे में देश के लोग अपने राष्ट्रपति के फैसले से कुछ बड़े बदलाव को भांप रहे हैं. इसके साथ ही लोग डॉलर नोट, कोका कोला बोटल जैसी कई चीजों को कुचल कर सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो शेयर कर रहे हैं. साथ-साथ हर वीडियो के साथ लोग हैशटैग #TurkeyWillPrevail का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

पूर्व सीआईए चीफ को डोनाल्ड ट्रंप ने किया ब्लैकलिस्ट तो भड़के कई पूर्व अधिकारी, उठाया यह कदम

अमेरिका के 300 अखबारों ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा- सच्ची खबरों को फेक न्यूज और पत्रकारों को यूएस विरोधी कहना बंद करो

 

Tags

Advertisement