नई दिल्ली। भूकंप ने तुर्की और सीरिया में जमकर तबाही मचाई है। भूकंप के कारण जहां अब तक 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच भूकंप से कराह रहे तुर्की में लूटपाट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक पुलिस ने भूकंप के बाद लूटपाट मचाने वाले 48 लोगों […]
नई दिल्ली। भूकंप ने तुर्की और सीरिया में जमकर तबाही मचाई है। भूकंप के कारण जहां अब तक 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच भूकंप से कराह रहे तुर्की में लूटपाट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक पुलिस ने भूकंप के बाद लूटपाट मचाने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु के मुतबिक 6 फरवरी को आए शक्तिशाली 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटके के बाद लूटपाट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। इन घटनाओं के बाद जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने जांच के बाद 8 अलग-अलग प्रांतों से 48 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, भूकंप के बाद से लेकर अब तक तुर्की और सीरिया में 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने 10 प्रांतों में तीन महीने का आपतकाल भी लगा दिया है। इसके अलावा लूटपाट की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए, इन वारदातों पर लगाम लगाने के सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इधर भूकंप से हुई तबाही को लेकर भारत ने मदद के लिए अपना एक और विमान भेजा है। उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट से राहत सामग्री के साथ 7वां प्लेन तुर्की और सीरिया के लिए रवाना हो चुका है। इस फ्लाइट में भूकंप पीड़ितों के लिए जीवन रक्षक दवाएं, फील्ड हॉस्पिटल, कंबल और स्लीपिंग मैट जैसी जरूरी चीजें हैं। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम को रवाना किए गए 7वें विमान सबसे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचेगा, यहां राहत सामग्री के उतारने के बाद यह फ्लाइट तुर्की के अडाना के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप से एक भारतीय की मौत, होटल के मलबे से मिली लाश