नई दिल्ली: तुर्की में आए भूकंप ने अब तक कुल 5000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इस खबर ने पूरी दुनिया को शोक में डुबो दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली में तुर्की के दूतावास ने भी शोक जताया है. जहां दूतावास में लगा तुर्की का झंडा आधा झुकाया गया है। बता […]
नई दिल्ली: तुर्की में आए भूकंप ने अब तक कुल 5000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इस खबर ने पूरी दुनिया को शोक में डुबो दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली में तुर्की के दूतावास ने भी शोक जताया है. जहां दूतावास में लगा तुर्की का झंडा आधा झुकाया गया है। बता दें, इस भूकंप में जान गवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र सीरिया और तुर्की में हैं. कुल चार देशों में इस भूकंप का प्रभाव देखने को मिला है.
The Turkish flag flies at half-mast at the Embassy of Turkey in Delhi to mourn the death of over 5000 people in the devastating earthquake that hit the country on February 6 pic.twitter.com/2okwrnQpeT
— ANI (@ANI) February 7, 2023
गौरतलब है कि सोमवार(6 फरवरी) की सुबह तुर्की समेत सीरिया के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 7.8 दर्ज़ की गई थी. इसके बाद से अब तक 243 आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए जा चुके हैं. इस तबाही में 5000 से अधिक लोग जान गवा चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा इमारतें धराशायी हो चुकी हैं. बता दें, देश भर में इस तबाही को देखते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने भूकंप से प्रभावित 10 प्रांतों में आपातकाल घोषित कर दिया है. इन प्रांतों में अगले 3 महीने के लिए आपातकाल रहेगा.
Turkish President Erdogan declares 3-month state of emergency in 10 provinces hit by massive earthquakes, reports Turkey's Anadolu news agency citing President Recep Tayyip Erdogan
(file pic)#TurkeyEarthquake pic.twitter.com/jzIVA5lkxg
— ANI (@ANI) February 7, 2023
तुर्की के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने अब तुर्की में प्रभावित क्षेत्रों के लिए मदद भेजने का निर्णय लिया है. गाजियाबाद और कोलकाता बेस से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 101 कर्मियों वाली 2 USAR टीमों की तुर्की में तैनाती का निर्देश दिया गया है. बता दें, मंगलवार सुबह उपकरणों के साथ 51 बचावकर्ताओं की टीम ने तुर्की के लिए उड़ान भरी थी. अब यह टीम तुर्की पहुंच गई है।. इसके अलावा भारत सरकार की ओर से 50 कर्मियों वाली एक अन्य टीम भी तुर्की के लिए रवाना कर दिया गया है.
NDRF on 4th Intl disaster ops in Turkey since inception; major task after Japan triple disaster, Nepal earthquake
Read @ANI Story | https://t.co/nNpbKO5HYh#TurkeyEarthquake #TurkeyQuake #Turkiye pic.twitter.com/NqcOBmWYEF
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2023
तीन हजार लोग अकेले तुर्की में इस भूकंप की चपेट में आ गए. विशेषज्ञ इस तबाही को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं. दूसरी ओर एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि पक्षियों को इस भयानक त्रासदी का पहले ही आभास हो गया था. उन्होंने इस त्रासदी से बचने के लिए अलर्ट भी किया था. आप जरूर इस बात से चौंक गए होंगे. दरअसल ये वीडियो मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ,आईएफएस परवीन कस्वां समेत कई नामी लोगों ने शेयर किया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद