नई दिल्ली: 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. तुर्की के कई शहर इस समय मलबे में तब्दील हो गए हैं जहां मलबे से शवों के निकलने का सिलसिला जारी है. इस विनाशकारी भूकंप में अब तक 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है और मौत का ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी है कि कुछ समय में ही सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद होने जा रहा है.
इस विनाशकारी भूकंप की चपेट में आने से कई लोग बेघर हो गए हैं. जानकारी के अनुसार तुर्की में बीते मंगलवार(14 फरवरी) को मलबे से 9 लोगों को बचाया गया. अब इस रेस्क्यू ऑपरेशन को उन लोगों पर केंद्रीय किया गया है जिनके पास इस कड़कड़ाती हुई सर्दी में भोजन और रहने की व्यवस्था नहीं है. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने जानकारी दी है कि इस समय देश में हालात नियंत्रण में हैं. हालांकि इस भूकंप में मौत हजारों लोगों की हुई हैं लेकिन एक अनुमान के अनुसार 2 करोड़ लोगों की आबादी इस तबाही से प्रभावित होने वाली है. सैकड़ों इमारतें इस भूकंप के कारण खंडहर में तब्दील हो गई हैं. इस समय तुर्की अपने इतिहास में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है.
दरअसल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुर्की और सीरिया के रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो साझा किया है। वही इस वीडियो में रेस्क्यू टीम एक छोटी सी बच्ची को मलबे से निकालती हुई नज़र आ रही है। यह वाकई दिल दहलाने वाला मंज़र था। साथ ही प्रियंका ने वीडियो के साथ एक दर्दभरा नोट भी लिखा है। जिसमे एक्ट्रेस ने लिखा है, “विनाशकारी भूकंप के एक हफ्ते बाद भी तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए मुसीबतें खत्म नहीं हो पा रही है। इस वीडियो के द्वारा वह पीड़ितों के लिए मदद की गुहार लगा रही है।”
तुर्की में काफी लोग अपने परिजनों को अभी भी तलाश कर रहे हैं। बता दें, यहां लाशों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसी समस्या से जूझ रहे लोगों ने जंगल को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। वहीं इसके चलते जंगल काटकर सामूहिक कब्रिस्तान बनाने के बाद भी लोगों की कब्रों के लिए मारामारी जारी है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…