Tsunami Warning In Papua New Guinea : शनिवार सुबह पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि आज सुबह ( 5 अप्रैल) को न्यू ब्रिटेन आइलैंड के तट पर 6.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इसके बाद सुनामी की आशंका है, इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था। भारतीय समय के मुताबिक भूकंप सुबह 6 बजकर 4 मिनट पर आया। इसे लेकर यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने कहा है कि सुनामी की लहरें एक से तीन मीटर तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त सोलोमन आइलैंड पर भी सुनामी की छोटी लहरें आने की संभावना है। न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप के आधे घंटे बाद फिर से झटके महसूस हुए।
दूसरी बार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने धरती के डोलते ही सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया लेकिन स्थिति का आकलन करने के बाद इसे वापस ले लिया। अलर्ट में कहा गया था कि पापुआ न्यू गिनी के तट के कुछ हिस्सों में 1 से 3 मीटर की लहरे उठ सकती हैं। पास के सोलोमन द्वीप के लिए 0.3 मीटर की छोटी लहरों की चेतावनी भी वापस ले ली गई है.
न्यू ब्रिटेन आइलैंड पर करीब 5 लाख लोग रहते हैं। भूकंप के तेज झटकों के बाद अब तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लगातार 2 झटकों के बाद लोगों में भय व दहशत है। बता दें कि कल रात भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसका केंद्र नेपाल बताया गया। हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. इसमें हजारों लोगों की जान चली गई, देखते ही देखते ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स तास के पत्तों की तरह ध्वस्त हो गई थीं।
सिर्फ भारत के पास रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की क्षमता, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट का बड़ा बयान