नई दिल्ली: जापान में नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद अब यहां से सुनामी का कहर देखने को मिल रहा है. वाजिमा शहर में समुद्र के तटों पर करीब 4 फीट ऊंची लहरे उठी हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह लहरें 16 फीट ऊंची उठ सकती हैं. फिलहाल कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.
जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने बताया कि आने वाले वक्त में देश के कई हिस्सों में इसी तरह के भूकंप आने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ जाएगा. इसलिए लोगों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की गई है.
जापान में बीते गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. इस भूकंप की वजह से भगदड़ मच गई थी और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए थे. लोग दहशत में आ गए थे।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…