Earthquake In China: Taiwan में तीन भूकंप ने मचाई तबाही, जापान में सुनामी अलर्ट जारी

नई दिल्ली. Earthquake In China: ताइवान (Taiwan) में पिछले 24 घंटे में तीन भयंकर भूकंप आए हैं, इन भूकंप ने ताइवान में तबाही मचा दी है. इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है, ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग (Taitung) काउंटी में भूकंप का […]

Advertisement
Earthquake In China: Taiwan में तीन भूकंप ने मचाई तबाही, जापान में सुनामी अलर्ट जारी

Aanchal Pandey

  • September 18, 2022 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Earthquake In China: ताइवान (Taiwan) में पिछले 24 घंटे में तीन भयंकर भूकंप आए हैं, इन भूकंप ने ताइवान में तबाही मचा दी है. इन भूकंपों के मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया है, ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग (Taitung) काउंटी में भूकंप का केंद्र था, वहीं शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, फिर रविवार की सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का तगड़ा भूकंप आया.

ताइवान में कई जगहों पर सड़कें दरक गई हैं, और ब्रिज तक गिर गए हैं. वहीं, ट्रेनें भी पटरियों से उतर गई हैं, यूली में एक स्टोर गिरने से उसमें चार लोग दब गए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे गिर गईं, डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरियों से उतर गई, वहीं उस स्टेशन की छत भी गिर गई. यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भयंकर भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है.
उधर, जापान के मौसम विभाग ने भी 3.2 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी का अलर्ट जारी किया है क्योंकि जापान के ओकिनावा (Okinawa) में भूकंप आ चुका है. तीनों भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किए गए, इस भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. राजधानी ताइपे में इमारतें थोड़ी देर झूलती रहीं, वहीं कुछ इमारतें तो क्षतिग्रस्त हो गई. ताइनान और काओसंग इलाके में भूकंप का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला.
गौरतलब है, ताइवान रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) इलाके में पड़ता है और यह इलाका ऐसी जगह पर है, जहां सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं और सुनामी आती है. ज्वालामुखी विस्फोट भी होते हैं, असल में ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के एकदम नजदीक बसा है.

 

 

Advertisement