नई दिल्ली: अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस बीच चुनाव से 109 दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स के एक पोल में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में बीते 44 सालों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और सबसे बड़ी जीत हासिल करेंगे. बता दें कि ट्रम्प ने गुरुवार को मिलवॉकी में रिपब्लिकन कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी का टिकट हासिल किया.
रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स के पोल में बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 बड़े राज्यों में मौजूदा राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन पर करीब 57% वोटों की बड़ी बढ़त बना ली है. बाइडेन इन सात राज्यों में सिर्फ 20% वोट ही हासिल कर पाए हैं. मालूम हो कि इन राज्यों में पेन्सिलवेनिया, नेवादा, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलीना, एरिजोना और जॉर्जिया शामिल है.
बता दें कि इस पोल में संभावना जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप साल 1980 में रिपब्लिकन उम्मीदवार रोनाल्ड रीगन की 44 राज्यों की जीत वाले रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. गौरतब है कि पिछली बार यानी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने ट्रंप को करीबी अंतर से हराया था. वहीं, 2016 के चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलोरी क्लिंटन को मात दी थी.
अमेरिका में गोल्फ के खेल से तय होगा अगला राष्ट्रपति? बाइडेन से ट्रंप बोले- मुझे हराओ और…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…