Donald Trump Warns Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. परमाणु समझौते (न्यूक्लियर डील) को लेकर ट्रंप ने ईरान को खुली धमकी दी है कि अगर सहमति नहीं बनी तो बमबारी का सामना करना पड़ेगा. NBC न्यूज को दिए एक विशेष साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ‘अगर वे (ईरान) समझौता नहीं करते, तो बमबारी होगी. ऐसी बमबारी जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी.’ यह बयान मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच आया है जिसने एक बड़े संघर्ष की आशंका को और गहरा कर दिया है.
न्यूक्लियर डील पर तनातनी
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में 2018 में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते (JCPOA) से अमेरिका को बाहर कर लिया था. इसके बाद ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए गए. जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट बढ़ गई. ट्रंप का मानना है कि यह समझौता अमेरिका के हितों के खिलाफ था और इसे मजबूत करने की जरूरत है. अब उन्होंने ईरान को फिर से समझौते की मेज पर लौटने की चेतावनी दी है लेकिन इस बार उनके तेवर पहले से कहीं ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं.
‘बमबारी होगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी’
ट्रंप ने अपने बयान में साफ कहा कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर सहमत नहीं होता तो सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अगर वे (ईरान) समझौता नहीं करते. तो बमबारी होगी. ऐसी बमबारी जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी.’ यह धमकी न केवल ईरान के लिए एक अल्टीमेटम है बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरे की घंटी मानी जा रही है. ट्रंप का यह बयान उनके ‘अधिकतम दबाव’ नीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत ईरान को आर्थिक और सैन्य रूप से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव
ईरान और अमेरिका के बीच पहले से ही तनाव चरम पर है. ट्रंप के इस बयान के बाद मध्य पूर्व में एक बड़े सैन्य टकराव की आशंका बढ़ गई है. ईरान ने बार-बार कहा है कि वह परमाणु हथियार बनाने की दिशा में नहीं बढ़ रहा लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी देश इस दावे पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. अगर यह तनाव युद्ध में बदलता है तो इसका असर न केवल मध्य पूर्व बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और ऊर्जा बाजार पर भी पड़ सकता है.
ट्रंप की इस धमकी के बाद अब सबकी नजर ईरान के जवाब पर टिकी है. क्या ईरान समझौते के लिए तैयार होगा या फिर यह टकराव एक विनाशकारी जंग में तब्दील हो जाएगा? अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है.
यह भी पढे़ं- सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप