September 8, 2024
  • होम
  • हत्या की साजिश के बाद ट्रंप का पहला बयान 'गॉड ब्लेस अमेरिका'

हत्या की साजिश के बाद ट्रंप का पहला बयान 'गॉड ब्लेस अमेरिका'

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : July 14, 2024, 9:08 am IST

Donald Trump Rally:पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में गोलीबारी की जाँच, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या के प्रयास के रूप में की जा रही है। एक शूटर मारा गया और एक सहभागी मारा गया। दो उपस्थित लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रम्प के अभियान का कहना है कि मंच से उतारे जाने के बाद वह “ठीक” हैं और उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। रैली में गोलिबारी की घटना के बाद उनका पहला बयान सामने आया है।

ट्रंप के दाहिने कान पर लगी गोली

घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल अकाउंट पर कहा, “सरसराहट और गोलियों की आवाज सुनाई दी, मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। गोली मेरी त्वचा को पार कर गई, मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। गोली किसने चलाई और उसका निशाना कौन था यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूचना मिली है कि हमलावर की भी मौत हो गई है।”

घायलो के साथ मेरी संवेदनाए-ट्रंप

पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में लिखा ” इस घटना में हुए घायलो और उनके परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। ऐसी घटना का होना अविश्वस्निय है।” ट्रंप ने सिक्रेट सर्विस एजेंसी को तुरंत एक्शन लेने के लिए धन्यवाद कहा। आगे उन्होने अपनी पोस्ट में लिखा ‘गॉड ब्लैस अमेरिका’।

यह भी पढ़ेः-पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के कान को चीरती हुई निकली गोली, ट्रम्प की रैली में संदिग्ध शूटर सहित 2 की मौत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन