नई दिल्ली: 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है. इस बीच दुनियाभर से ट्रंप को जीत बधाई मिलना शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक युद्धग्रस्त देश रूस और यूक्रेन की ओर से ट्रंप को बधाई नहीं दी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा फायदा मिल सकता है. मालूम हो कि ट्रंप युद्ध के दौरान यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक मदद के सख्त खिलाफ हैं. जब जो बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को कई बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी थी उस वक्त ट्रंप ने इसकी काफी मुख़ालिफ़त की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद यूक्रेन को दी जा रही सहयता रोक देंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस की कमान संभालने के बाद अगर अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता रोक दी तो फिर रूस को इसका सीधा फायदा मिलेगा. विश्लेषकों की मानें तो अमेरिका से हथियार और पैसों की मदद नहीं मिलेगी तो यूक्रेन ज्यादा दिनों तक युद्ध के मैदान में रूस का सामना नहीं कर पाएगा. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर ही पुतिन की सेना यूक्रेन को मात दे देगी.
अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…