क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक अहम फोन कॉल हुई. जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत का ब्योरा साझा किया. इस दौरान ऊर्जा और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने को युद्धविराम का पहला कदम माना गया.
Zelensky And Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक अहम फोन कॉल हुई जो व्हाइट हाउस में तीन हफ्ते पहले हुई तीखी बहस के बाद दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी. यह कॉल करीब एक घंटे तक चली और इसमें युद्धविराम, रूस के साथ तनाव, और यूक्रेन के युद्धक्षेत्र की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस कॉल की जानकारी देते हुए कहा ‘हमारा मकसद यूक्रेन और रूस को उनकी जरूरतों के आधार पर एकजुट करना है. युद्धविराम की कोशिश सही दिशा में बढ़ रही है.’ वहीं जेलेंस्की ने इसे सकारात्मक और सार्थक करार देते हुए कहा ‘मैंने ट्रंप को 11 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई बैठक के लिए धन्यवाद दिया जिसने युद्ध समाप्त करने की प्रक्रिया को गति दी.’ दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि यूक्रेन और अमेरिका मिलकर स्थायी शांति के लिए प्रयास करेंगे.
Just completed a very good telephone call with President Zelenskyy of Ukraine. It lasted approximately one hour. Much of the discussion was based on the call made yesterday with President Putin in order to align both Russia and Ukraine in terms of their requests and needs. We are…
— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) March 19, 2025
जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत का ब्योरा साझा किया. इस दौरान ऊर्जा और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने को युद्धविराम का पहला कदम माना गया. जेलेंस्की ने कहा ‘मैंने इस कदम का समर्थन किया और यूक्रेन इसे लागू करने के लिए तैयार है.’ अमेरिका ने फ्रंटलाइन पर बिना शर्त युद्धविराम का प्रस्ताव भी रखा जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया.
I had a positive, very substantive, and frank conversation with President of the United States Donald Trump @POTUS. I thanked him for a good and productive start to the work of the Ukrainian and American teams in Jeddah on March 11—this meeting of the teams significantly helped… pic.twitter.com/JFBd5EeIkg
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 19, 2025
जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्धक्षेत्र की ताजा स्थिति रूसी हमलों के प्रभाव और कुर्स्क के हालात की जानकारी दी. युद्धबंदियों की रिहाई का मुद्दा भी उठा. इसके अलावा रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया पावर प्लांट के संभावित अमेरिकी स्वामित्व पर भी विचार-विमर्श हुआ. जेलेंस्की ने चेतावनी दी ‘अगर रूस युद्धविराम का उल्लंघन करता है तो यूक्रेन जवाबी कार्रवाई करेगा.’
28 फरवरी को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी. ट्रंप ने जेलेंस्की पर शांति न चाहने का आरोप लगाया था और कहा था कि समझौता न होने पर अमेरिका युद्ध से पीछे हट सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि यूक्रेन रूस से जंग नहीं जीत सकता.
यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स के पति कौन हैं? जानें उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत, हेलीकॉप्टर से शुरू हुई थी दोस्ती