• होम
  • दुनिया
  • Zelensky Dialed Trump: ट्रंप-जेलेंस्की की फोन पर बातचीत, युद्धविराम और पुतिन पर हुई गहन चर्चा…जानिए क्या-क्या हुआ डिस्कस

Zelensky Dialed Trump: ट्रंप-जेलेंस्की की फोन पर बातचीत, युद्धविराम और पुतिन पर हुई गहन चर्चा…जानिए क्या-क्या हुआ डिस्कस

क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक अहम फोन कॉल हुई. जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत का ब्योरा साझा किया. इस दौरान ऊर्जा और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने को युद्धविराम का पहला कदम माना गया.

Russia Ukraine War
  • March 20, 2025 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

Zelensky And Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक अहम फोन कॉल हुई जो व्हाइट हाउस में तीन हफ्ते पहले हुई तीखी बहस के बाद दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी. यह कॉल करीब एक घंटे तक चली और इसमें युद्धविराम, रूस के साथ तनाव, और यूक्रेन के युद्धक्षेत्र की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.

शांति की दिशा में कदम

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इस कॉल की जानकारी देते हुए कहा ‘हमारा मकसद यूक्रेन और रूस को उनकी जरूरतों के आधार पर एकजुट करना है. युद्धविराम की कोशिश सही दिशा में बढ़ रही है.’ वहीं जेलेंस्की ने इसे सकारात्मक और सार्थक करार देते हुए कहा ‘मैंने ट्रंप को 11 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई बैठक के लिए धन्यवाद दिया जिसने युद्ध समाप्त करने की प्रक्रिया को गति दी.’ दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि यूक्रेन और अमेरिका मिलकर स्थायी शांति के लिए प्रयास करेंगे.

युद्धविराम पर सहमति और प्रस्ताव

जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बातचीत का ब्योरा साझा किया. इस दौरान ऊर्जा और नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने को युद्धविराम का पहला कदम माना गया. जेलेंस्की ने कहा ‘मैंने इस कदम का समर्थन किया और यूक्रेन इसे लागू करने के लिए तैयार है.’ अमेरिका ने फ्रंटलाइन पर बिना शर्त युद्धविराम का प्रस्ताव भी रखा जिसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया.

युद्धक्षेत्र और कुर्स्क पर अपडेट

जेलेंस्की ने ट्रंप को युद्धक्षेत्र की ताजा स्थिति रूसी हमलों के प्रभाव और कुर्स्क के हालात की जानकारी दी. युद्धबंदियों की रिहाई का मुद्दा भी उठा. इसके अलावा रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया पावर प्लांट के संभावित अमेरिकी स्वामित्व पर भी विचार-विमर्श हुआ. जेलेंस्की ने चेतावनी दी ‘अगर रूस युद्धविराम का उल्लंघन करता है तो यूक्रेन जवाबी कार्रवाई करेगा.’

व्हाइट हाउस में हुई थी तीखी बहस

28 फरवरी को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई थी. ट्रंप ने जेलेंस्की पर शांति न चाहने का आरोप लगाया था और कहा था कि समझौता न होने पर अमेरिका युद्ध से पीछे हट सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि यूक्रेन रूस से जंग नहीं जीत सकता.

यह भी पढ़ें- सुनीता विलियम्स के पति कौन हैं? जानें उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत, हेलीकॉप्टर से शुरू हुई थी दोस्ती