नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का 4 साल के बाद फिर से सत्ता में आना दुनिया के कई देशों को काफी प्रभावित करने वाला है. जिसमें यूक्रेन और बांग्लादेश जैसे देश शामिल हैं. यूक्रेन को जहां डर है कि ट्रंप उसके युद्ध खर्च में कटौती कर सकते हैं. वहीं बांग्लादेश अपनी अंतरिम सरकार को लेकर परेशानी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के पीछे बाइडेन प्रशासन का बड़ा रोल था. ऐसे में ट्रंप के सत्ता में आने पर शेख हसीना और उनकी पार्टी राहत की उम्मीद कर रही है.
इस मुद्दे पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
पुतिन- 13%
ट्रूडो- 21%
जिनपिंग- 52%
कह नहीं सकते- 14%
हां- 85%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 1%
दुनिया मे वार रुकेगा- 36%
इस्लामिक कट्टरता कम होंगी- 14%
चाइना पाकिस्तान काबू मे होंगे- 43%
कह नहीं सकते- 7%
हां- 85%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 2%
हां- 67%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 5%
हां- 34%
नहीं- 56%
कह नहीं सकते- 10%
यूनुस सरकार ने बांग्लादेशियों का जीना किया हराम, शेख हसीना को याद कर रो रहे मुस्लिम