राष्ट्रपति बनते ही इस शख्स को 2 सेकेंड के अंदर बर्खास्त करेंगे ट्रंप, चुनाव से पहले ही खाई थी कसम

नई दिल्ली: जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप 4 साल बाद फिर से व्हाइट हाउस पहुंच जाएंगे. बीते दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. अपनी चुनावी जीत के बाद दिए भाषण में ट्रंप ने कहा कि मैंने जो भी वादा किया है उसे पूरा करूंगा. ये […]

Advertisement
राष्ट्रपति बनते ही इस शख्स को 2 सेकेंड के अंदर बर्खास्त करेंगे ट्रंप, चुनाव से पहले ही खाई थी कसम

Vaibhav Mishra

  • November 8, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप 4 साल बाद फिर से व्हाइट हाउस पहुंच जाएंगे. बीते दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. अपनी चुनावी जीत के बाद दिए भाषण में ट्रंप ने कहा कि मैंने जो भी वादा किया है उसे पूरा करूंगा.

ये कसम भी पूरी करेंगे

बता दें कि ट्रंप ने चुनाव से पूर्व एक कसम खाई थी. इस कसम के मुताबिक वह राष्ट्रपति बनते ही दो सेकेंड के अंदर विशेष वकील जैक स्मिथ को बर्खास्त कर देंगे. मालूम हो कि स्मिथ ने ही आपराधिक जाँचों का नेतृत्व किया था. इसके साथ ही स्मिथ ने ट्रंप को 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिशों दोषी ठहराया था.

ये काम भी तुरंत करेंगे

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन डीसी में हुए दंगों के लिए दोषी ठहराए गए कई लोगों को राष्ट्रपति बनते ही तुरंत दोष मुक्त कर देंगे. मालूम हो कि इस हिंसा को भड़काने का आरोप उस वक्त ट्रंप पर लगा था. घटना के बाद ट्रंप बार-बार कहते रहे हैं कि इनमें से कई कैदी गलत तरीके से कैद हैं.

यह भी पढ़ें-

पुतिन बोले ट्रंप असली मर्द, करेंगे बातचीत, रूस-यूक्रेन वॉर होगी खत्म?

Advertisement