नई दिल्ली: अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है. 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है.
इस बीच iTV नेटवर्क ने ट्रंप की जीत को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
नहीं, अमेरिका के हितों का ध्यान रखेंगे- 23%
भारत से दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करेंगे- 60%
कह नहीं सकते- 17%
हां- 76%
नहीं- 21%
कह नहीं सकते- 3%
अमेरिका- 29%
रूस- 51%
चीन- 8%
ब्रिटेन- 12%
अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें