नई दिल्ली: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है.चुनाव में महज चार दिन का समय बचा है. वहीं ट्रप और कमला हैरिस के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वह दुश्मनों की एक लिस्ट के साथ व्हाइट हाउस में जाएंगे. अगर मैं चुनी जाती हूं. तो आपकी कार्यो की सूची लेकर आऊंगी.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ‘अस्थिर’, ‘बदला लेने को आतुर और ‘अनियंत्रित सत्ता की चाहत वाले हैं. कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप को सिर्फ ‘नफरत’ और ‘बंटवारे’ की चिंता है. उन्होंने कहा कि ‘वह व्हाइट हाउस में ‘दुश्मनों की सूची’ लाएंगे जबकि मैं आपको कामों की सूची लेकर आऊंगी. उन्होंने आगे कहा ट्रंप कैसे व्यक्ति है ये हम सब जानते है वे ऐसे इंसान नहीं है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचे बल्कि वह अस्थिर है, वह बदला लेने के भावना से ग्रस्त है.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि अगर वो चुनी जाती है. तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी कॉस्ट ऑफ लिविंग को कम . उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में हर दिन उनका ध्यान इसी पर रहेगा. हैरिस ने कहा कि वह देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख बहुत नजदीक है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी मुकाबला है. वोटों की गिनती 5 नवंबर को ही शुरू हो जाएगी. मीडिया रिर्पोट के मुताबिक चुनाव की रात या दूसरे दिन राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा की जाती हैं. बता दें अगर कोई उम्मीदवार 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करता है. तो उस उम्मीदवार को चुनाव का विजेता घोषित किया जाता है. राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाला उम्मीदवार 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेगा. राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल तक चलेगा.
ये भी पढ़े: अक्टूबर ने तोड़ा गर्मी का 122 साल पुराना रिकॉर्ड, IMD बोला नवंबर में और बढ़ेगी गर्मी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…