Inkhabar logo
Google News
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे PM मोदी का ये बड़ा नुकसान, जयशंकर से लेकर डोभाल तक… सब परेशान!

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे PM मोदी का ये बड़ा नुकसान, जयशंकर से लेकर डोभाल तक… सब परेशान!

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 45वें प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप ने 47वां राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को मात दी है. ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है.

इस बीच ट्रंप की जीत पर भारत में नई चर्चा शुरू हो गई है. कई अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए किसी बुरे सपने की तरह हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद किस तरह भारत का नुकसान कर सकते हैं….

अमेरिका फर्स्ट की नीति पर करेंगे काम

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन में अमेरिका फर्स्ट का नारा दिया था. 2016 और 2020 के इलेक्शन कैंपेन में भी उन्होंने अमेरिका फर्स्ट की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके जीतने के बाद अमेरिका की आर्थिक नीतियां अमेरिका फर्स्ट पर ही केंद्रित होंगी.

टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ हैं ट्रंप

ट्रंप अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं पर आयात से अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों के मुखर विरोधी हैं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान चीन और भारत सहित कई देशों के आयात पर भारी टैरिफ लगाकर जवाब देने की कोशिश की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल में भी ट्रंप अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं, जिसमें भारत भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें

Tags

americaDonald TrumpinkhabarPM modius presidential election
विज्ञापन