नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 45वें प्रेसिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रंप ने 47वां राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को मात दी है. ट्रंप की जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है.
इस बीच ट्रंप की जीत पर भारत में नई चर्चा शुरू हो गई है. कई अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए किसी बुरे सपने की तरह हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद किस तरह भारत का नुकसान कर सकते हैं….
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन में अमेरिका फर्स्ट का नारा दिया था. 2016 और 2020 के इलेक्शन कैंपेन में भी उन्होंने अमेरिका फर्स्ट की बात कही थी. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके जीतने के बाद अमेरिका की आर्थिक नीतियां अमेरिका फर्स्ट पर ही केंद्रित होंगी.
ट्रंप अमेरिकी वस्तुओं और सेवाओं पर आयात से अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों के मुखर विरोधी हैं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान चीन और भारत सहित कई देशों के आयात पर भारी टैरिफ लगाकर जवाब देने की कोशिश की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल में भी ट्रंप अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं, जिसमें भारत भी शामिल है.
अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…