नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात 10:30 बजे उन्होंने शपथ ली। शपथ लेते ही उन्होंने कई बड़े फैसले लिए, जिसे देखकर दुनिया हैरान है। शपथ ग्रहण की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलेनिया भी चर्चा में रहीं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप बेहद रंगमिजाज किस्म के हैं। 3 शादियों के अलावा उनकी कई प्रेमिका भी रह चुकी है। उन्होंने अपनी पत्नी इवाना को धोखा भी दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व प्रेमिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अक्सर वो बिस्तर पर अपनी पत्नी और बेटी की चर्चा करते रहते थे। कई बार वह अपनी बेटी की तुलना प्रेमिका से करते थे। स्टॉर्मी से कहा करते थे कि वो उन्हें उसकी बेटी की याद दिलाते रहते हैं क्योंकि वो भी उसकी तरह सुंदर और गोरी है। बता दें कि ट्रंप अपनी बेटी इवांका की कई बार तारीफ कर चुके हैं।
साल 1997 में जब इवांका महज 16 साल की थी तो वो मिस टीन USA कॉम्पिटिशन को होस्ट कर रही थीं। इस इंवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने मिस यूनिवर्स से पूछा कि आपको नहीं लगता है कि मेरी बेटी हॉट है? वो हॉट है न? ट्रंप के पिछले चुनाव में इवांका ट्रंप उनकी एडवाइजर थीं। चुनाव प्रचार के दौरान भी वो साथ में ही रहीं।
एक बार हॉवर्ड स्टर्न शो में इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के लिए Voluptuous शब्द का प्रयोग किया। इसका मतलब आकर्षक और कामुक होता है। अपनी बेटी को शानदार लड़की बताते हुए उन्होंने कहा कि वो दुनिया की सबसे महान सुंदरियों में से एक है। एक बार उन्होंने कहा कि इवांका 6 फीट लंबी है और उसकी बॉडी अच्छी है। उसका फिगर इतना अच्छा है कि अगर वह मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उसको डेट कर रहा होता।
युवाओं के लिए भाजपा ने किया ऐसा ऐलान केजरीवाल के उड़ गए होश, बैठे-बैठे लगा दिया बड़ा आरोप