नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की हालिया वॉशिंगटन यात्रा के दौरान उनका रुट बदलवाया था. यह खुलासा खुद ट्रंप ने किया है और बताया कि वॉइट हाउस में जब भारत के प्रधानमंत्री उनसे मिलने आए थे, उस समय उनका रास्ता बदलवाया गया था. अब सवाल ये उठता है कि आखिर ट्रंप ने ऐसा क्यों कराया?

बेइज्जती से बचने के लिए रूट बदलवाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 12 और 13 फरवरी को अमेरिकी यात्रा पर थे. ट्रंप के दोबारा शपथ लेने के बाद यह उनकी पहली अमेरिकी यात्रा थी और इस दौरान उनकी ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात हुई थी. 13 फरवरी को वॉइट हाउस जाते समय पीएम मोदी का रास्ता बदला गया था. यह जानकारी खुद ट्रंप ने दी है.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि अमेरिका की बेइज्जती न हो. अब आप सोच रहे होंगे कि दुनिया की महाशक्ति को भला किस बात का डर था. ऐसा क्या था जिसे पीएम मोदी देख लेते तो अमेरिका की बेइज्जती हो जाती. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक वह नहीं चाहते थे कि पीएम मोदी और उनसे मिलने आये अन्य वैश्विक नेता वाशिंगटन में संघीय भवनों के आसपास तंबू, भित्तिचित्र व गड्ढे देखें.

वाशिंगटन को सुंदर बनाने का इरादा

ट्रंप ने शुक्रवार को न्याय मंत्रालय में अपने वक्तव्य में कहा, हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं, हम अपराध नहीं होने देंगे, भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं, पहले से ही तंबू हटाने शुरू कर दिए हैं और हम प्रशासन के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं. वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर ने राजधानी की सफाई की दिशा में अच्छा काम किया है. इसे और अच्छा करना है. ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्रालय के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हैं, उन्हें हटाना होगा.

दुनिया देखेगी और चर्चा करेगी

हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जिसकी दुनिया में चर्चा हो. जब प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर सहित तमाम वैश्विक नेता मुझसे मिलने आये थे तो मैंने रास्ते में बदलाव कराया था. मैं नहीं चाहता था कि वे अमेरिका की राजधानी में तंबू, भित्तिचित्र, टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें.

यह भी पढ़ें-

ट्रंप ने मिलाया पुतिन को फोन, बोले युद्ध तत्काल रोक दीजिए नहीं तो…