नई दिल्लीः मिडिल ईस्ट में संघर्ष अपने चरम पर है। इजरायल ईरान पर एक के बाद एक हमले कर रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इजरायल को ईरान में तबाही मचाने की नसीहत दे डाली है। ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक के हालिया मिसाइली हमले के जवाब में इजरायल को ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाना चाहिए। आपको बता दें ट्रंप की ये टिप्पणी जो बाइडेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मिडिल ईस्ट में पूरी तरह से युद्ध की संभावना नही है और इसे टाला जाना चाहिए।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि बाइडेन को इजरायल से ईरान के परमाणु स्थलों पर हमला करने के लिए कहना चाहिए था और बाकी सब चीजों की चिंता बाद में करनी चाहिए थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर वे ऐसा करने जा रहे हैं, तो वे ऐसा करेंगे। लेकिन हम उनकी योजनाओं का पता लगा लेंगे” अमेरिकी विदेश विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने बाइडेन प्रशासन को इस तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया है कि वह ईरान की परमाणु सुविधाओं को निशाना नहीं बनाएगा।
ट्रंप की यह टिप्पणी राष्ट्रपति बाइडेन के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य पूर्व में “पूर्ण युद्ध” की कोई संभावना नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि लेबनान और ईरान द्वारा इजरायल को घेरने की कोशिश के कारण मध्य पूर्व में बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ने को लेकर वे कितने आश्वस्त हैं, तो बाइडेन ने कहा, “आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी? देखिए, मुझे नहीं लगता कि पूर्ण युद्ध होने वाला है। मुझे लगता है कि हम इसे टाल सकते हैं।”
Also Read- ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से है कनेक्शन, क्या इसलिए हो रहा था एनकाउंटर, अब क्या करेगी BJP!
सुहागरात मनाओ, फिर दे दो तलाक… इस देश में घूमने के दौरान पर्यटकों को मिलती है 4 दिन की पत्नी
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…