नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया गया है। अकाउंट बहाल करने के क़रीब एक सप्ताह बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी प्रकार का ट्वीट नहीं किया है। इस घटना को लेकर ट्विटर की ओर से बयान जारी हुआ है। साथ ही ट्विटर के नए मालिक ने एलन मस्क ने बताया कि उन्होने पिछले चुनावों में ट्रंप को वोट नहीं किया था।
ट्विटर की पुरानी नीति को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन कर दिया गया था, लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया है। बैन हटने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अकाउंट से किसी भी प्रकार का ट्वीट नहीं किया है। मस्क के लेखक टिम यंग ने कहा कि मस्क को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि ट्रंप किसी भी प्रकार का ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मस्क कहते है कि, यदि ट्रंप ट्वीट नहीं कर रहे हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है उनका अकाउंट बैन करके जो बड़ी गलती की गई थी, ट्विटर ने उस गलती का सुधार करते हुए उनके अकाउंट को बहाल कर दिया है। उन्होने कहा कि ऐसा किसी कानून या सर्विस टर्म के उल्लंघन के बावजूद हुआ था। एक मौजूदा राष्ट्रपति का अकाउंट बैन नहीं किया जा सकता है। इसके चलते अमेरिका की आधी आबादी का विश्वास ट्विटर के प्रति कम हो गया है.
इस दौरान एलन मस्क ने अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की उन्होने बताया कि, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होने डोनाल्ड ट्रंप की जगह जो बाइडेन को वोट दिया था। उन्होने कहा कि, मैं यह याद दिलाना चाहता हूं कि मैं ओबामा-बाइडेन की प्रेसीडेंसी का समर्थक रहा हूं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…