• होम
  • दुनिया
  • ट्रंप भी वेटिंग लिस्ट में… पुतिन ने एक घंटे तक क्यों नहीं उठाया अमेरिका के राष्ट्रपति का फोन?

ट्रंप भी वेटिंग लिस्ट में… पुतिन ने एक घंटे तक क्यों नहीं उठाया अमेरिका के राष्ट्रपति का फोन?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिन नेताओं को पंसद नहीं करते हैं, उन्हें मुलाकात से पहले इंतजार कराते हैं. पुतिन ने फोन पर बातचीत के लिए ट्रंप को एक घंटे तक का इंतजार कराया. उन्होंने एक घंटे बाद ट्रंप से यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की.

Russia Ukraine conflict
  • March 19, 2025 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Trump Putin Call: कहा जाता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिन नेताओं को पंसद नहीं करते हैं, उन्हें मुलाकात से पहले इंतजार कराते हैं. और ऐसे नेताओं की लिस्ट लंबी है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध सीजफायर पर चर्चा के लिए टेलीफोन पर ही बात करने के लिए ट्रंप को लगभग एक घंटे का इंतजार कराया.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पुतिन ने फोन पर बातचीत के लिए ट्रंप को एक घंटे तक का इंतजार कराया. उन्होंने एक घंटे बाद ट्रंप से यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की.

पुतिन ने कराया इंतजार

इस दावे को लेकर कई वीडीयो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि पुतिन एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस में है और इस कार्यक्रम के होस्ट एलेक्जेंडर शोखिन उन्हें याद दिलाते हैं कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रंप से बात करनी है. इस पर पुतिन मुस्कुराते हैं और कंधे उचकाते हुए कहते हैं कि उनकी मत सुनना. शोखिन इस पर कहते हैं कि इस पर ट्रंप क्या कहते हैं. इस पर पुतिन कहते हैं मैं तो ट्रंप की बात नहीं कर रहा था. मैं क्रेमलिन दमित्री पेस्कोव की बात कर रहा था.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन शाम 5 बजे क्रेमलिन पहुंचे थे. वह ट्रंप का फोन आने के तय समय के घंटे बाद क्रेमलिन पहुंचे थे. जिसके बाबजूद दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बातचीत हुई.

एंजेला मार्केल को 6 घंटे का लंबा कराया था इंतजार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है.

बता दे कि यह पहली बार का नहिं हैं जब पुतिन किसी राष्ट्राध्यक्ष को बैठक या बातचीत के लिए लंबा इंतजार कराया है. पुतिन ने 2014 में एंजेला मार्केल को 6 घंटे तक का लंबा इंतजार कराया था. उस समय भी बैठक का मुद्दा यूक्रेन ही था. जर्मनी और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर तनावपूर्ण स्थितियां उत्पन हो रही थीं. दोनों नेताओं के बीच बैठक थी लेकिन पुतिन ने मार्केल को लगभग 4 घंटे 15 मिनट तक इंतजार कराया था.

यह भी पढ़ें-  Land For Job Case: तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ, राबड़ी देवी 4 घंटे तक रहीं ED के सामने, अब लालू की बारी