नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। यह बधाई ऐसे समय में मिली है जब अमेरिका और रूस के बीच संबंध खराब चल रहा है। खासकर जबसे यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के खुलेआम समर्थन के बाद से संबंध और खराब हुए। पुतिन ने एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप को शुभकामनाएं दी और उन्हें एक बहादुर नेता बताया।
व्लामिदिर पुतिन ने ट्रंप के बहादुरी की तैयारफ की। जुलाई में उनकी हत्या के हुए प्रयास को लेकर कहा कि मैंने इसके बाद उनके व्यवहार को देखा। काफी साहस दिखाया। वो ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने के लिए एक रूस तैयार है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब ये अमेरिका पर निर्भर करता है कि वो इस दिशा में कदम उठाता है या नहीं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभूतपूर्व वापसी की है। इस क्रम में उन्हें दुनिया भर से बधाई मिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत पर बधाई दी। पीएम ने पहले X पर पोस्ट करके और फिर फोन कर शुभकामनाएं दी। बातचीत के क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है।
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…