नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। यह बधाई ऐसे समय में मिली है जब अमेरिका और रूस के बीच संबंध खराब चल रहा है। खासकर जबसे यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के खुलेआम समर्थन के बाद से संबंध और खराब हुए। पुतिन ने एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप को शुभकामनाएं दी और उन्हें एक बहादुर नेता बताया।
व्लामिदिर पुतिन ने ट्रंप के बहादुरी की तैयारफ की। जुलाई में उनकी हत्या के हुए प्रयास को लेकर कहा कि मैंने इसके बाद उनके व्यवहार को देखा। काफी साहस दिखाया। वो ट्रंप से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने के लिए एक रूस तैयार है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि अब ये अमेरिका पर निर्भर करता है कि वो इस दिशा में कदम उठाता है या नहीं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभूतपूर्व वापसी की है। इस क्रम में उन्हें दुनिया भर से बधाई मिल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत पर बधाई दी। पीएम ने पहले X पर पोस्ट करके और फिर फोन कर शुभकामनाएं दी। बातचीत के क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है।
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…