Inkhabar logo
Google News
इस पोर्नस्टार के साथ थे ट्रंप के संबंध! अगर जीते तो क्या माफ होंगे गुनाह?

इस पोर्नस्टार के साथ थे ट्रंप के संबंध! अगर जीते तो क्या माफ होंगे गुनाह?

नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान हुए और अब नतीजे आना जारी हो गया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो अमेरिकी इतिहास में 130 साल में यह पहली बार होगा कि कोई पूर्व उपराष्ट्रपति पिछला चुनाव हारने के बाद अगला चुनाव जीतेगा। कानूनी विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो उन पर लगे आरोपों का क्या होगा? उनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इसके अलावा उन पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को करोड़ों रुपये के भुगतान को छिपाने के लिए रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है।

पोर्न स्टार से जुड़ा मामला

किसी पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह का यह पहला आपराधिक मामला है। ट्रंप पर एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 130000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का आरोप है। आरोप है कि ट्रंप ने 2016 में अमेरिकी चुनाव से पहले डेनियल्स को चुप कराने के लिए यह पैसे दिए थे। तब पोर्न स्टार ने दावा किया था कि एक दशक पहले ट्रंप के साथ उनके यौन संबंध थे। हालांकि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। यह मामला काफी चर्चित हुआ था और ट्रंप को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।

26 नवंबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला 

रिकॉर्ड्स से छेड़छाड़ के लिए ट्रंप को चार साल तक की जेल की सजा हो सकती है। इस तरह ट्रंप पर 34 गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ सजा का ऐलान 26 नवंबर को होना है। ऐसे में ट्रंप के लिए यह चुनाव जीतना करो या मरो जैसी स्थिति है। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर कानूनी विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो मामले की कार्यवाही को संभाल रहे जज या तो हल्की सजा दे सकते हैं या ट्रंप का कार्यकाल पूरा होने तक सजा को टाल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- 200 पार पहुंचें ट्रंप, 60 इलेक्टोरल वोट मिलते ही डोनाल्ड बनेंगे अमेरिका के नए बिग बॉस!

गंगाजल लेकर खाई कसम को किया पूरा, बीजेपी विधायक ने जमीन बेचकर किया छठ तालाब का निर्माण

Tags

Donald TrumpDonald Trump relation with Stormy Danielshindi newsinkhabarKamala harrisStormy Danielsus presidential election
विज्ञापन