नई दिल्लीः टेस्ला की सीईओ और ट्रंप के खास समर्थक एलन मस्क ने भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले जस्टिन ट्रूडो के भविष्य के बारे में बड़ी टिप्पणी की है। मस्क ने कहा है इस साल होने वाले चुनाव में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की विदाई होने वाली है। एलन मस्क की ये भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद आई है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जस्टिन ट्रूडो आने वाले इलेक्शन में विदा हो जाएंगे। आपको बता दें कनाडा में इसी साल चुनाव होने वाले हैं।
गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने मस्क से कहा, ‘कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए हमें आपकी मदद चाहिए।’ इस पर जवाब देते हुए मस्क ने कहा, ‘आगामी चुनाव में चले जाएंगे।’ कनाडा में अल्पमत सरकार चला रहे जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बढ़ रहा है।
बता दें कि पिछले कई महीनों से भारत और कनाडा के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। कनाडा द्वारा आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। ताजा मामले में भारत ने गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण के कुछ घंटों बाद कनाडा ने एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सोशल मीडिया हैंडल और ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है।
Also Read- कानून व्यवस्था पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- UP सरकार एक करोड़ का जुर्माना दे
छठ के घाट पर पहुंचे भोजपुरी सेलेब्स, महापर्व को मनाया कुछ इस तरह…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…