नई दिल्ली: भारत से चल रहे गतिरोध के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा, भारत के साथ अभी भी घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही ट्रूडो ने भारत के विश्व में बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि कनाडा और उसके सहयोगी भारत के साथ जुड़े रहें यह बहुत महत्वपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बात की.
मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी और बढ़ती हुई आर्थिक शक्ति है. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति के दौरान कहा था कि हम भारत के साथ नजदीकी संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं. ट्रूडो ने आगे कहा कि कानून के शासन वाले देश के तौर पर हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हमें निज्जर के मामले के पूरे तथ्य मिलें.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार से बात करने में अमेरिका हमेशा हमारे साथ रहा है. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिससे कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों और सभी लोकतांत्रिक देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है. ट्रूडो ने आगे कहा कि हम भारत सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण के साथ कानून के शासन में रहते हुए एक जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.
एशियाई खेल: रामकुमार और साकेत ने पुरुष टेनिस डबल्स में जीता रजत पदक
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…