Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • नए साल पर ट्रंप पर भयंकर भड़के ट्रूडो, कनाडा की आज़ादी के लिए अमेरिका की बजा देंगे बैंड

नए साल पर ट्रंप पर भयंकर भड़के ट्रूडो, कनाडा की आज़ादी के लिए अमेरिका की बजा देंगे बैंड

नए साल के मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते हुए आजाद कनाडा की बात कही। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों कनाडा को अमेरिका का राज्य बताया। इसका जवाब अब ट्रूडो ने दिया है।

Advertisement
Justin Trudeau
  • January 1, 2025 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने में जुटी हुई है। इन सबके बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। हालांकि उन्होंने ट्वीट के जरिए इशारों इशारों में डोनाल्ड ट्रंप को भी लपेटे में ले लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों कनाडा को अमेरिका का राज्य बताया। इसका जवाब अब ट्रूडो ने दिया है।

ट्रंप को दिखाई आंखें

नए साल के मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते हुए आजाद कनाडा की बात कही। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि देशभर में नए साल की उल्टी गिनती शुरू है। चाहे आप घर पर हों या विदेश में घर की याद आ रही हो, 2025 नई चुनौतियाँ और अवसर लेकर आएगा लेकिन एक बात हम जानते हैं कि यह राष्ट्र मजबूत और स्वतंत्र है। हमें इसे अपना घर कहने पर गर्व है। नया साल मुबारक हो, कनाडा।

क्या हुआ था डिनर टेबल पर

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप अमेरिका को लेकर ऐसा कुछ लगातार कह रहे हैं, जिसकी चर्चा हो रही। हाल ही में उन्होंने कनाडाई पीएम को गवर्नर बता दिया था। जब ट्रूडो अमेरिका गए थे तो उन्होंने ट्रंप के साथ फ्लोरिडा स्थित आवास पर डिनर किया। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जब डिनर की तस्वीरें शेयर की तो उसमें ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताया। इतना ही नहीं डिनर के दौरान उन्होंने मजाक मजाक में जस्टिन ट्रूडो को यह ऑफर भी दिया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना देना चाहिए।

 

नए साल पर लखनऊ होटल में हो गया बड़ा कांड, मां और चार बहनों का हुआ काम तमाम

दिल्ली में नए साल का मजा किरकिरा, इन 10 इलाकों में ठंड से थर्र-थर्र कांपेंगे लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

 

 

 

 

Advertisement