फिलीपींस में ‘टेमबिन’ तूफान ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार

फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में आए उष्णकटिबंधीय तूफान 'टेमबिन' ने भारी तबाही मचाई है. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हैं. मिंदानाओ में तूफान के चलते यहां भीषण बाढ़ आ गई जिस कारण यहां मिट्टी धंस गई जिस कारण गांव भी उजड़ गए हैं

Advertisement
फिलीपींस में ‘टेमबिन’ तूफान ने मचाई भारी तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार

Aanchal Pandey

  • December 24, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मनीलाः दक्षिणी फिलीपींस में आए उष्णकटिबंधीय ‘टेमबिन’ तूफान में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. अधिकारियों के अनुसार बचावकर्मियों ने शनिवार को उफनती नदी से दर्जनों शव बाहर निकाले गए थे. मिंदानाओ में आए तूफान ‘टेमबिन’ के कारण यहां भीषण बाढ़ आ गई और मिट्टी धंसने लगी. बता दें कि फिलीपींस को औसतन हर साल 20 बड़े तूफानों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्रीय पुलिस के मुताबिक मिंडानो द्वीप के तुबोद नगर में 19 लोगों के मरने की खबरें आई हैं.

वहीं ‘टेमबिन’ के कारण आई बाढ़ के कारण मिट्टी धंस गई जिससे एक गांव का वजूद ही खत्म हो गया तुबोद के पुलिस अधिकारी गैरी परामी ने बताया कि नदी में उफान आया और ज्यादातर घर उसमें बह गए. वहां अब गांव को कोई नामोनिशां नहीं बचा. जबकि सपद नगर के पुलिस प्रमुख रांदो सल्नाकियोन ने एएफपी को बताया कि शनिवार को मिंदानाओ की सालोग नदी में सेल्वाडोर नगर से बाढ़ में बहकर आए हैं.
पुलिस ने बताया कि जांबोआंगा प्रायद्वीप में मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई और सिबूको और अन्य नगरों में मिट्टी धंसने व चट्टान गिरने से 81 लोग लापता हो गए हैं.

बता दें कि तेंबिन से एक हफ्ते पहले तूफान काई टक ने मध्य फिलीपीन में भयंकर तबाही मचाई थी जिसमें 54 लोगों की जान चली गई थी और 24 लोग लापता हो गए थे. फिलीपींस में अभी तक सबसे घातक तूफान साल 2013 में मध्य फिलीपीन के अत्याधिक जनसंख्या वाले इलाकों में आया था जिसने नगरों को तबाह करने के साथ-साथ हजारों लोगों की जान ले ली थी.

यह भी पढ़ें- Cyclone Ockhi: 140Km/h की रफ्तार से बढ़ रहा है ओखी चक्रवात, 8 की मौत, कई मछुआरे लापता

तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ओखी कन्याकुमारी में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत

https://youtu.be/pU6eAFRh_z8

 

Tags

Advertisement