Advertisement

Ukraine Translator Got Emotional : यूक्रेन के राष्ट्रपति का वीडियो ट्रांसलेट करते हुए भावुक हुई ट्रांसलेटर, वीडियो वायरल

Ukraine Translator Got Emotional  नई दिल्ली, Ukraine Translator Got Emotional  यूक्रेन में इस समय रूस के हमले के बाद आम जन से लेकर बड़े-बड़े विद्वान सभी भावुक होते दिख रहे हैं. पिछले दिनों कीव में अपना घर देख एक टीवी एंकर लाइव टीवी के दौरान रोती हुई नज़र आयी तो इस बार यूक्रेन के राष्ट्रपति […]

Advertisement
Ukraine Translator Got Emotional : यूक्रेन के राष्ट्रपति का वीडियो ट्रांसलेट करते हुए भावुक हुई ट्रांसलेटर, वीडियो वायरल
  • February 28, 2022 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Translator Got Emotional 

नई दिल्ली, Ukraine Translator Got Emotional  यूक्रेन में इस समय रूस के हमले के बाद आम जन से लेकर बड़े-बड़े विद्वान सभी भावुक होते दिख रहे हैं. पिछले दिनों कीव में अपना घर देख एक टीवी एंकर लाइव टीवी के दौरान रोती हुई नज़र आयी तो इस बार यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का वीडियो ट्रांसलेट करने वाली ट्रांसलेटर भी भावुक होती नज़र आ रही हैं.

यूक्रेन की स्थिति को सुन रोने लगी ट्रांसलेटर

यूक्रेन में हज़ारों मौतों के बाद अब पूरी दुनिया रूस के हमलों से शांति की उम्मीद कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जो मार्मिक वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही है उससे पूरे विश्व में युद्ध के हालातों के प्रति संवेदनाएं हैं. एक और वायरल वीडियो में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के भाषण का अनुवाद करती ट्रांसलेटर भावुक होती दिख रहीं हैं. वीडियो में राष्ट्रपति यूक्रेन की वर्तमान स्थिति को दुनिया के सामने रख रहे थे. जिसे अनुवाद करने के दौरान ही ट्रांसलेटर रोने लगी.

चिंता और संवेदनाओं में डूबा विश्व

वीडियो को ऑस्ट्रिया के राजदूत ओलेक्जेंडर शेरबा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट के द्वारा साझा किया है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं. ये युद्ध जो अब पूरी दुनिया के लिए चिंता बन चुका है इस समय पीड़ित देश यूक्रेन के कई ऐसे पहलुओं को खोल रहा है जिसे देख सभी अचम्भे में हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement