Ukraine Translator Got Emotional नई दिल्ली, Ukraine Translator Got Emotional यूक्रेन में इस समय रूस के हमले के बाद आम जन से लेकर बड़े-बड़े विद्वान सभी भावुक होते दिख रहे हैं. पिछले दिनों कीव में अपना घर देख एक टीवी एंकर लाइव टीवी के दौरान रोती हुई नज़र आयी तो इस बार यूक्रेन के राष्ट्रपति […]
नई दिल्ली, Ukraine Translator Got Emotional यूक्रेन में इस समय रूस के हमले के बाद आम जन से लेकर बड़े-बड़े विद्वान सभी भावुक होते दिख रहे हैं. पिछले दिनों कीव में अपना घर देख एक टीवी एंकर लाइव टीवी के दौरान रोती हुई नज़र आयी तो इस बार यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का वीडियो ट्रांसलेट करने वाली ट्रांसलेटर भी भावुक होती नज़र आ रही हैं.
यूक्रेन में हज़ारों मौतों के बाद अब पूरी दुनिया रूस के हमलों से शांति की उम्मीद कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर जो मार्मिक वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही है उससे पूरे विश्व में युद्ध के हालातों के प्रति संवेदनाएं हैं. एक और वायरल वीडियो में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के भाषण का अनुवाद करती ट्रांसलेटर भावुक होती दिख रहीं हैं. वीडियो में राष्ट्रपति यूक्रेन की वर्तमान स्थिति को दुनिया के सामने रख रहे थे. जिसे अनुवाद करने के दौरान ही ट्रांसलेटर रोने लगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के वीडियो का ट्रांसलेशन करते हुए जर्मन अख़बार की ट्रांसलेटर भावुक हो गई…
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 27, 2022
वीडियो को ऑस्ट्रिया के राजदूत ओलेक्जेंडर शेरबा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट के द्वारा साझा किया है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं. ये युद्ध जो अब पूरी दुनिया के लिए चिंता बन चुका है इस समय पीड़ित देश यूक्रेन के कई ऐसे पहलुओं को खोल रहा है जिसे देख सभी अचम्भे में हैं.